scriptIRCTC: अब यात्रा के दौरान TTE नहीं चेक कर सकते टिकट, जानिए बदलाव के बाद नया नियम | Indian Railways IRCTC Ticket TTE not check during the journey | Patrika News
लखनऊ

IRCTC: अब यात्रा के दौरान TTE नहीं चेक कर सकते टिकट, जानिए बदलाव के बाद नया नियम

Indian Railways: रेलवे ने अपने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। इसी में से अब नया बदलाव किया है। वहीं कुछ नियमों के पालन न करने पर शिकायत की शुरुआत की है।

लखनऊJun 24, 2022 / 01:02 pm

Snigdha Singh

STARTUPS: RAILWAY में युवाओं को अब प्रतिभा दिखाने के मिलेंगे बेहतर अवसर

STARTUPS: RAILWAY में युवाओं को अब प्रतिभा दिखाने के मिलेंगे बेहतर अवसर

भारतीय रेलवे में इन दिनों कई बड़े नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं। यदि आप भी रेलवे में यात्रा करते हैं तो आप यह खबर जरूर पढ़े। यह नियम आपके लिए जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई बार आए ऐसा हो जाता है आप यात्रा का रूल नहीं जानते हैं, और यात्रा करना शुरू कर देते हैं, तो ऐसे में बहुत सारी परेशानियां सामने आ जाती है, इन्हीं सब परेशानियों को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ नियम बताने जा रहे हैं। हर यात्री चाहता है कि उसका यात्रा सुखद हो। लेकिन, कई बार ट्रेन में होने वाले शोर, टिकट चेकिंग, सीट को लेकर यात्रियों की आवाजाही से अक्सर लोग परेशान हो जाते है, तो क्या आप जानते हैं, ट्रेन यात्रा के दौरान आपकी बगैर मर्जी के कोई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता। रेलवे के नियमों के मुताबिक, रेलवे का टिकट एग्जामिनर (TTE) भी सोते वक्त आपकी टिकट चेक नहीं कर सकता।
ट्रेन यात्रा के दौरान TTE यात्रियों को टिकट जांच करता है, कई बार ऐसा भी हो जाता है, वो देर रात में आपको जागकर टिकट या आईडी दिखाने के लिए कहता है, लेकिन, आपको बता दें, रात 10 बजे के बाद TTE भी आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता है, टीटीई को सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच ही टिकटों का वेरिफिकेशन करना जरूरी है, रात में सोने के बाद किसी भी पैसेंजर को डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता,यह गाइडलाइन रेलवे बोर्ड की है।
यह भी पढ़े – जेल में ‘डॉक्टर’ बन गया इत्र कारोबारी पीयूष जैन, खूब चल रही ओपीडी

10 बजे के बाद नहीं दिखानी होगी टिकट

रेलवे अधिकारी संध्या सिंह ने बताया कि रेलवे ने एक और नियम बना है, जिसमे रात 10 बजे के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों पर नहीं लागू होगा, यानी अगर आप ट्रेन में रात के 10 बजे के बाद बैठे हैं, तो TTE आपकी टिकट और आईडी नहीं चेक कर सकता है।
बर्थ पर बैठने पर करें शिकायत

यह भी एक नियम है, आप में से बहुत से लोग जानते भी होंगे कि रेलवे के नियम के मुताबिक, मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी बर्थ पर 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक ही सो सकता है, यानी रात 10 से पहले अगर कोई यात्री मिडिल बर्थ खोलने से रोकना चाहे तो आप उसे रोक सकते हैं, वहीं, सुबह 6 बजे के बाद बर्थ को नीचे करना होगा, ताकि दूसरे यात्री लोअर बर्थ पर बैठ सकें। यदि कोई नहीं सुनता तो आईआरसीटीसी में शिकायत कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / IRCTC: अब यात्रा के दौरान TTE नहीं चेक कर सकते टिकट, जानिए बदलाव के बाद नया नियम

ट्रेंडिंग वीडियो