छापेमारी से अधिकारियों में मचा हड़कंप जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के कई विभागों में तैनात करीब 18 अधिकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर हैं। इनमें से उद्धयमिता प्रशिक्षण संस्थान संस्था, उद्योग विभाग, यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड, उद्यम विभाग के साथ कुछ प्राइवेट इंडस्ट्रियलिस्ट के यहां विभाग की छापेमारी जारी है। वहीं आईटी डिपार्टमेंट की रेड से भ्रष्ट और घूसखोर अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
ऑपरेशन बाबू साहब पार्ट-2 के तहत कार्रवाई गौरतलब है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह कार्रवाई ऑपरेशन बाबू साहब पार्ट-2 के तहत की जा रही है। विभाग ने इससे पहले 18 जून को दिल्ली से छापेमारी शुरू की थी। जिसके बाद अब जांच की आंच यूपी के लखनऊ और कानपुर तक पहुंच चुकी है। कहा ये भी जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग को कुछ इनपुट मिले थे। जिसके तहत पता चला था कि टेंडर से लेकर कई योजनाओं में इन विभागों के अफसर लिप्त रहे हैं। साक्ष्य मिलने के बाद विभाग ने छापेमारी शुरू की है।