scriptसोना 51000 के आंकड़े की नीचे, गिरावट के साथ खुले चांदी के भी दाम, जानें क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत | heavy fall in gold silver rate know today price | Patrika News
लखनऊ

सोना 51000 के आंकड़े की नीचे, गिरावट के साथ खुले चांदी के भी दाम, जानें क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत

बजट में आयात शुल्क में कटौती की घोषणा ने भारत में सोने की दरों को सात महीने के निचले स्तर पर पहुंचा दिया है

लखनऊFeb 06, 2021 / 10:44 am

Karishma Lalwani

सोना 51000 के आंकड़े की नीचे, गिरावट के साथ खुले चांदी के भी दाम, जानें क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत

सोना 51000 के आंकड़े की नीचे, गिरावट के साथ खुले चांदी के भी दाम, जानें क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत

लखनऊ. बजट की घोषणा के बाद राजधानी लखनऊ समेत देशभर में सोने व चांदी के दाम में गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.3 फीसदी बढ़कर 46,857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 0.6 फीसदी बढ़कर 67,239 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बजट में आयात शुल्क में कटौती की घोषणा ने भारत में सोने की दरों को सात महीने के निचले स्तर पर पहुंचा दिया है।
सोने व चांदी की डिमांड में गिरावट से इनके दाम में कमी आ गई है। लखनऊ सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव गिरावट के साथ खुले। चांदी 66000 पर रही जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव प्रति 10 ग्राम से 50,000 रुपए पर खुला। चांदी में प्रति किलो 200 रुपए गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट गोल्ड का रेट 50,000 रुपए पर खुला। वहीं चांदी 66000 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला। इसी तरह 24 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के प्रति 100 ग्राम में 100 रुपये की गिरावट देखी गई। शनिवार को 24 कैरेट की शुद्धता वाला सोना प्रति 100 ग्राम पांच लाख पर खुला।
सोने-चांदी का पिछले दिनों का रेट

बुधवार को सोने का रेट 50 हजार प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 67500 रुपये किलो थी। पिछले शुक्रवार सोने का रेट 51100 प्रति 10 ग्राम और और चांदी का रेट 68500 रुपये किलो था। वहीं पिछले बुधवार को सोने का रेट 50900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 66700 रुपये किलो थी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z55ri

Hindi News / Lucknow / सोना 51000 के आंकड़े की नीचे, गिरावट के साथ खुले चांदी के भी दाम, जानें क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो