वित्त मंत्रालय ने सिक्के के बारे में नोटिस जारी करते हुए लिखा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन जारी किया जाने वाला 75 रुपए का सिक्का 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकल और 5% जिंक से बनाया गया है। सिक्के के अगले हिस्से में अशोक स्तम्भ और सिंह का चित्र बना होगा और बीच में सत्यमेव जयते लिखा होगा। अशोक स्तम्भ के नीचे सिक्के का मूल्य यानि 75 रुपए लिखा होगा। इन सब के अलावा दाएं और बाएं में हिन्दी और अंग्रेजी में भारत और इंडिया, देवनागरी भाषा में संसद भवन भी लिखा होगा और नीचे संसद की तस्वीर भी लगी होगी।