scriptDisturbance Activated:आज से 23 जनवरी तक लगातार बारिश, ठंड से ठिठुर उठेंगे लोग | Disturbance Activated: People will be shivering due to continuous rain and cold from today till January 23 | Patrika News
लखनऊ

Disturbance Activated:आज से 23 जनवरी तक लगातार बारिश, ठंड से ठिठुर उठेंगे लोग

Disturbance Activated:मौसम विभाग ने आज से छह दिन तक विभिन्न जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश और बर्फबारी से समूचा राज्य थर्रा उठेगा।

लखनऊJan 18, 2025 / 08:25 am

Naveen Bhatt

Warning of rain and snowfall has been issued in Uttarakhand from today till January 23

उत्तराखंड में आज से 23 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी हुआ है

Disturbance Activated:पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम आज करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने आज से 23 जनवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 21 जनवरी तक उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। 22 और 23 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। राज्य में 23 जनवरी को सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड चरम पर पहुंच सकती है। इससे लोगों को तमाम परेशानियां भी उठानी पड़ सकती हैं।

सुबह से ही छाए बादल

उत्तराखंड के कई इलाकों में आज सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है। सुबह के समय खेतों और सड़कों पर जमकर पाला गिरा हुआ था। बादलों के कारण पाला पिघलने लगा है। ऐसे में जल्द ही बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इस साल उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थानों पर ही बर्फबारी हुई है। पहाड़ के घाटी क्षेत्रों में पिछले तीन साल से बर्फबारी नहीं होने से लोग हैरान हैं। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में समूचे पहाड़ में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है।

Hindi News / Lucknow / Disturbance Activated:आज से 23 जनवरी तक लगातार बारिश, ठंड से ठिठुर उठेंगे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो