scriptमहाकुंभ में 10 दिन रुकेंगे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री | Mahakumbh Bageshwar Dham Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri will stay in Mahakumbh for 10 days | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में 10 दिन रुकेंगे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

MahaKumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पं. धीरेंद्र शास्त्री भी आने वाले हैं। वह यहां दस दिन रुकेंगे। उनके कार्यक्रम की तैयारी भी काफी तेज चल रही है।

प्रयागराजJan 18, 2025 / 09:19 am

Krishna Rai

Mahakumbh: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगामी 25 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में आ रहे हैं। वह यहां 3 फरवरी तक रहेंगे । इस दौरान उनके द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। वह संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान कथा में भी हिस्सा लेंगे। परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि के निर्देश पर यह कथा परमार्थ निकेतन के खालसा में आयोजित की जाएगी। धीरेन्द्र शास्त्री ने जगन्नाथपुरी में अपने प्रवास के दौरान खुद यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस कथा का मुख्य उद्देश्य ‘हिंदू जगाओ, हिंदुस्तान बचाओ’ अभियान को आगे बढ़ाना है।
चलेगा हिंदू जगाओ, हिंदुस्तान बचाओ अभियान
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के 25 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने आ रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा हनुमान कथा के साथ ही ‘हिंदू जगाओ और हिंदुस्तान बचाओ’ अभियान भी चलाया जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में 10 दिन रुकेंगे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

ट्रेंडिंग वीडियो