scriptप्रयागराज पहुंचे शंकर माधवन, कहा- महाकुंभ में आना मेरा सौभाग्य, जानें कब होगी इनकी प्रस्तुति  | Shankar Madhavan reached Prayagraj, said- It is my good fortune to come to Maha Kumbh, know when his performance will take place | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज पहुंचे शंकर माधवन, कहा- महाकुंभ में आना मेरा सौभाग्य, जानें कब होगी इनकी प्रस्तुति 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ अब सुरों के कुंभ के लिए सजने लगा है। संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर शंकर माधवन प्रयागराज पहुंचे। आइये बताते हैं शंकर माधवन ने क्या कहा और कब होगा इनका कार्यक्रम ? 

प्रयागराजJan 16, 2025 / 07:40 pm

Nishant Kumar

शंकर माधवन
play icon image

शंकर माधवन

महाकुंभ को भव्य, दिव्य, स्वस्थ्य, सुरक्षित और डिजिटल के साथ-साथ सरकार सांस्कृतिक महाकुंभ बनाने के लिए भारतीय सांस्कृतिक कलाकारों को आमंत्रित की है। इसी कड़ी में संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर शंकर माधवन प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आना मेरा सौभाग्य है। 

शंकर माधवन ने क्या कहा ? 

संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर शंकर माधवन ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे महाकुंभ में भाग लेने के लिए ऊपरवाले की कृपा से अवसर मिला है। दोपहर ढाई बजे मेरा प्रोग्राम है। 144 साल बाद लगे इस महाकुंभ में गाने का मौका मिल रहा है ये मेरे लिए सबसे बाद आशीर्वाद है। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी को यही कहना चाहूंगा कि मैं जब वहां जाऊंगा तो सभी के लिए प्रार्थना करूंगा। सबके अच्छे स्वस्थ्य के की कामना करूंगा। बहुत सारा प्यार। सबके जीवन में मुस्कान हो।

कहां होगा शंकर माधवन का कार्यक्रम ? 

गंगा पंडाल में श्रोतागण बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन के सुरों की गंगा में सराबोर होकर आनंद की डुबकी लगाएंगे। वहीं यमुना पंडाल में काशी के संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थी मंगला चरण के माध्यम से ईश्वर के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। 
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: 10 अलग-अलग देशों के डेलीगेशन ने किया प्रयागराज का दौरा, बोले- इट्स अमेजिंग !

कब है शंकर माधवन का कार्यक्रम ? 

शंकर माधवन ने आगे कहा कि महाकुंभ को लेकर बहुत उत्त्साहित हैं। मेरा तो पहला विजिट है। में दो बार परफॉर्म करने वाला हूं। मेरा पहला परफॉरमेंस 16 जनवरी को है और दूसरा 28 जनवरी को निरंजनी अखाडा के अंदर परफॉर्म करने वाला हूं। तो मुझे दो बार परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है ये बहुत बड़ी बात है। मैं आज वापस जाऊंगा और फिर 28 को वापस आऊंगा। 

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज पहुंचे शंकर माधवन, कहा- महाकुंभ में आना मेरा सौभाग्य, जानें कब होगी इनकी प्रस्तुति 

ट्रेंडिंग वीडियो