यूपी में 18 साल के ऊपर वालों के लिए मिला 1 करोड़ टीका, लगना है 9.28 करोड़ को, जानिए कब आएगा आपका नंबर
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में मुश्किलें
उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष उम्र से ऊपर वालों को टीकाकरण के लिए कुल 1.1 करोड़ वैक्सीन की डोज मिली है, जबकि जरूरत करीब 9.28 करोड़ की है। ऐसी परिस्थिति में बेहद जरूरी है कि पहले उन लोगों को वैक्सीनेट किया जाए जिनसे कोरोना स्प्रेडिंग का खतरा सबसे ज्यादा है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में है। बहुत लोग खुद अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। लखनऊ बालागंज में रोजाना करीब 50 घरों में दूध की सप्लाई करने वाले सुधीर यादव (36) ने बताया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना उनके बस की बात नहीं है। वहीं, चारबाग के सब्जी विक्रेता पुरुषोत्तम कहते हैं कि टीकाकरण करवाएंगे, लेकिन जब सीधे आधार कार्ड दिखाकर होगा।
वैक्सीनेशन प्रोग्राम में बड़े पूंजीपति व धन्नासेठ बढ़-चढ़कर लें हिस्सा : मायावती
क्या कहते हैं लोग
कोरोना वैक्सीनेशन सबसे पहले उनका किया जाए जो जरूरतमंद हैं। आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं। और जिन्हें घर से निकलना मजबूरी है। लोगों की सलाह है कि सरकार को पोलियो बूथ की तर्ज पर घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन करना चाहिए। कई लोगों ने स्कूलों आदि छोटे-छोटे स्थानों पर वैक्सीनेशन करने की भी सलाह दी। कुछ लोगों ने दूध डेरी, सब्जी मंडी और चौराहों पर वैक्सीनेशन कराने की बात भी कही। ज्यादातर लोगों की राय थी कि जो पढ़े लिखे नहीं हैं और दूध-सब्जी आदि बेचने का काम करते हैं सरकार बिना पंजीकरण पहले उनका वैक्सीनेशन करे।
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए युवाओं को सिर्फ 7 बातों का रखना है ध्यान, पूरा होगा पंजीकरण
इनपुट- केपी त्रिपाठी, मेरठ