वर्तमान में प्रदेश में वैक्सीनेशन के अभियान की बात करें, तो फिलहाल 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण सभी 75 जिलों में हो रहा है। वहीं 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है। प्रदेश में कुल 6367 वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं, इनमें से 158 प्राइवेट हैं, जहां अब तक पहली व दूसरी वैक्सीन मिलाकर कुल 14289732 डोज़ दी जा चुकी हैं। प्रदेश में कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों ही इस्तेमाल की जा रही है। अधिकतर लोगों को कोविशील्ड दी गई है, मतलब बुधवार तक कुल 12689556 डोज दी गई है। वहीं को-वैक्सीन की 1600176 डोज दी जा चुकी है।
सबसे अधिक वैक्सीन 45-60 आयु वर्ग के लोगों को दी गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस आयु वर्ग के लोगों को 5218188 वैक्सीन दी गई है। दूसरे स्थान पर हैं 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग जिन्हें 4541668 डोज दी गई हैं। 976117 डोज 30-44 आयु वर्ग के लोगों को दी गई हैं। वहीं 18-30 उम्र वालों के लिए 545577 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है। कोरोना वैक्सीनेशन कार्य को और तेज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि अक्टूबर तक प्रदेश की अधिकतर आबादी को वैक्सीनेशन की डोज लग जाए, जिससे तीसरी लहर का सामना आसानी से हो सके। 18 जनपदों से बढ़कर कुछ ही दिनों में सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा। इसकी कार्ययोजना बनाई गई है।
दूसरी लहर में जो हुआ, उसकी पुर्नावृत्ति तीसरी लहर में न हो, इसके लिए सीएम योगी ठोस तैयारी करने में जुटे हैं। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रदेश के सभी 75 जिलों में मजबूत करने पर ध्यान दिया जा रहा है। कोविड अस्पताल में बेड, उपकरण, वेंटिलेटर, टेस्टिंग लैब, जरूरी दवाइयां, पैरा मेडिकल स्टाफ को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही हर जिला चिकित्सालय में 10 बेड व हर मेडिकल काॅलेज में न्यूनतम 25 बेड का पेडियेट्रिक आईसीयू (पीकू) को बनाने के काम ने तेजी पकड़ ली है। पीडियाट्रिशियन्स को प्रशिक्षण भी देने की तैयारी की जा रही है।
कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर कैसा होगा, इसका फिलहाल आंकलन नहीं किया जा सकता, लेकिन योगी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि मेडिकल सुविधाओं की कमी बच्चों को सुरक्षित रखने में आड़े न आए। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने भी बताया कि बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है। जिला स्तर पर आईसीयू बेड व अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
पहली डोज – 11284742
दूसरी डोज- 3004990 आयु वर्ग- वैक्सीन संख्या
18-30- 545577
30-45- 976117
45-60- 5218188
60 से ऊपर- 4541668 वैक्सीनेशन सेंटर्स- 6367
सरकारी- 6209
प्राइवेट- 158 आयु वर्ग- वैक्सीन संख्या
18-30- 545577
कोवैक्सीन- 1600176