scriptयोगी सरकार में बेटियां है असुरक्षित: कांग्रेस | Congress attacks bjp government on women security | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार में बेटियां है असुरक्षित: कांग्रेस

कांग्रेस का कहना है कि यूपी में महिलाएं और बेटियां असुरक्षित हैं और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दिन-रात सिर्फ अपनी सुरक्षा और आगामी आम चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं।

लखनऊAug 21, 2018 / 08:25 pm

Prashant Srivastava

gg

योगी सरकार में बेटियां है असुरक्षित: कांग्रेस

लखनऊ. कांग्रेस का कहना है कि यूपी में महिलाएं और बेटियां असुरक्षित हैं और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दिन-रात सिर्फ अपनी सुरक्षा और आगामी आम चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने नारा दिया था-बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार अबकी बार भाजपा सरकार, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद निरन्तर महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या और छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जी आम चुनाव 2019 की तैयारियों में लगे हैं यूपी की जनता ने उन्हें अपनी सुरक्षा और सुदृढ़ करने के लिए चुना था लेकिन सरकार आने के बाद वह अपने बलात्कारी नेताओं को बचाने और उन पर लगे बलात्कार के मुकदमें वापस लेने का काम कर रही है आज की स्थिति में उन पर यही नारा सटीक बैठता है- ‘‘कि पहले बीजेपी के नेताओं से बेटी बचाओ-फिर बेटी पढ़ाओ’’, क्या यह यूपी की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा रहा ? मुख्यमंत्री जी सिर्फ अपनी सुरक्षा के प्रति तो संवेदनशील हैं लेकिन अपराधियों एवं बलात्कारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही करने के बजाय उनके संरक्षण में लगे हुए है।

कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि इससे ज्यादा शर्मनाक स्थिति क्या हो सकती है कि प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री से न्याय मांगने के बाद भी न्याय नहीं मिलता जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। मेरठ की एक बच्ची को जला दिया जाता है, बागपत की घटना हो या बरेली में 17 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हो। लखनऊ में डीजीपी कार्यालय के पास से बच्ची को उठाकर रेप कर दिया जाता है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। उन्नाव की घटना में आज तक उस आरोपी बीजेपी विधायक के खिलाफ बीजेपी की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जबकि सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है इससे बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता उजागर होती है बीजेपी के विधायक शर्मनाक बयान देते हैं कि भगवान राम भी आ जायें तो बलात्कार की घटनाएं नहीं रूकेंगी। सरकार के उपमुख्यमंत्री माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी बताते हैं और भारतीय जनता पार्टी उस पर मौन रहती है।

विगत वर्ष एनसीआरबी के आंकड़ों से भी स्पष्ट है कि उ0प्र0 में महिलाओं के प्रति बलात्कार और छेड़खानी की घटनाओं में 40 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है उ0प्र0 में बीजेपी सरकार आने के बाद सरकार और पुलिस अपराधों में सिर्फ आंकड़ेबाजी कर रही है। देश में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में यूपी तीसरे स्थान पर है।

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार में बेटियां है असुरक्षित: कांग्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो