scriptUP News: 31 मई तक यूपी में गरजेगा ‘बाबा का बुलडोजर’, वाहन, रेहड़ी और अवैध वसूली पर भी कसेगा शिकंजा | Campaign against encroachment will run in UP till May 31 | Patrika News
लखनऊ

UP News: 31 मई तक यूपी में गरजेगा ‘बाबा का बुलडोजर’, वाहन, रेहड़ी और अवैध वसूली पर भी कसेगा शिकंजा

UP News: उत्तर प्रदेश में 31 मई तक बड़े स्तर पर अतिक्रमण और अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके ‌लिए प्रमुख सचिव गृह ने प्रदेशभर के मंडलायुक्तों, डीएम और एसएसपी को निर्देश दिए हैं।

लखनऊMay 18, 2023 / 02:09 pm

Vishnu Bajpai

Campaign against encroachment will run in UP till May 31

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार के एलान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है।

UP News: उत्तर प्रदेश में 31 मई तक बड़े स्तर पर अतिक्रमण और अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके ‌लिए प्रमुख सचिव गृह ने प्रदेशभर के मंडलायुक्तों, डीएम और एसएसपी को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बृहस्पतिवार से प्रदेश में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलेगा। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इसके लिए सभी मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारी व सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।
प्रमुख सचिव गृह ने कहा है कि यह विशेष अभियान 31 मई 2023 तक चलाया जाएगा। खास तौर से सड़क राजमार्गों पर हर प्रकार की अवैध वसूली रोकने के लिए सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है। कहा है कि जिलों में जिला प्रशासन, नगर निकाय, पीडब्लूडी, अन्य संबंधित विभागों तथा परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीमें गठित करें।
यह भी पढ़ें

सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी, 1500 करोड़ होंगे खर्च

प्रमुख सचिव गृह ने जारी किए ये आदेश
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने निर्देशों में कहा है “प्रदेशभर से अतिक्रमण हटाया जाए। खास तौर पर अवैध स्टैंड चलाने वाले ठेकेदारों पर एक्शन हो। वैकल्पिक स्थल व वेंडिग जोन के स्थान निर्धारित कराकर ही अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए। वैकल्पिक स्थानों के चिन्हीकरण के पश्चात ठेले, रेहड़ी आदि वहां लगवाएं। वाहनों के अवैध संचालन करने वालों को सड़क परिवहन माफिया के रूप में चिन्हित करें और उन पर कड़ी कार्रवाई करें। वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर आकस्मिक चेंकिग की जाए।”

Hindi News / Lucknow / UP News: 31 मई तक यूपी में गरजेगा ‘बाबा का बुलडोजर’, वाहन, रेहड़ी और अवैध वसूली पर भी कसेगा शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो