पानी की समस्या से बदला कमरा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि निलेश भंडारी ने तीन दिन पहले सैफरन होटल में कमरा नंबर 205 बुक कराया था। साथ में एक महिला भी थी, जिसकी पहचान उन्होंने पत्नी डिंपल के तौर पर दी थी। पानी की समस्या के कारण उन्हें कमरा नंबर 208 दिया गया। सोमवार दोपहर करीब दो बजे होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी कि निलेश बाथरूम में बेसुध हालत में पड़े हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
महिला मित्र फरार
घटना के समय निलेश की महिला मित्र ने बाथरूम में उन्हें बेसुध देखा और शोर मचाया। होटल स्टाफ के पहुंचने पर महिला पर्स और एक डायरी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने कमरे से एक आधार कार्ड बरामद किया, जिसमें महिला का नाम डिंपल लिखा था। टाइमलाइन
- 18 जनवरी को दोपहर 3:50 बजे होटल के कमरा नं. 205 में रुका था व्यापारी
- 19 जनवरी को कमरा नंबर 208 में हुए थे दोनों शिफ्ट
- 20 जनवरी को सुबह 10:20 बजे विभूतिखंड होटल में खाना खाने गए थे
- 20 जनवरी को दोपहर 1:30 मिनट पर होटल वापस लौटे थे
- 2:20 बजे दोपहर को सेकंड फ्लोर से महिला की चीखने की आवाज सुनाई दी
- 2:38 मिनट में 108 नंबर एंबुलेंस से व्यापारी को लोहिया अस्पताल पहुंचाया
महिला मित्र की तलाश में जुटी पुलिस
होटल में महिला मित्र के साथ ठहरे व्यापारी निलेश भंडारी की मौत के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी डिंपल से संपर्क किया। डिंपल
बेंगलुरु में रहती हैं। पुलिस ने होटल में मिले आधार कार्ड की फोटो व्हाट्सएप के जरिए परिवार को भेजी। जांच में पता चला कि आधार कार्ड निलेश की पत्नी डिंपल का है। फिलहाल, पुलिस महिला मित्र की तलाश में जुटी हुई है।
आज होगा पोस्टमार्टम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में व्यापारी के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं पाई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मंगलवार शाम को निलेश की पत्नी डिंपल बेंगलुरु से लखनऊ पहुंचीं। इसलिए पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।