उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में 24 वर्षीय युवती सबीना (काल्पनिक नाम) के ऊपर युवक ने चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया। युवती वहीं मौके पर गिर पड़ी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल परिजनों से बातचीत की। युवती की मां का कहना था कि उसकी बेटी का किसी से कोई संबंध नहीं है। वह घर से नहीं निकलती है।
घायल युवती से भी की गई पूछताछ
मड़ियांव थाना पुलिस ने घायल युवती से भी पूछताछ की। उसने बताया कि मां के ना रहने पर युवक मिलने के लिए आता था। किस बात को लेकर युवक ने युवती पर हमला किया है। अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस ने युवती के घर से युवक का हेलमेट भी बरामद किया है।
क्या कहते हैं अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी?
मड़ियांव थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सभी एंगल पर पूछताछ के बाद निष्कर्ष निकलेगा। हमलावर को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।