scriptRailway News: कुंभ स्पेशल समेत कई ट्रेनें 10 घंटे तक लेट: कोहरे का कहर जारी | Railway News: Fog Disrupts Train Schedules: Kumbh Special Among Many Delayed by 10 Hours | Patrika News
लखनऊ

Railway News: कुंभ स्पेशल समेत कई ट्रेनें 10 घंटे तक लेट: कोहरे का कहर जारी

Lucknow Train Late: कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी 19वें दिन भी जारी रही। कई ट्रेनों ने 10 घंटे तक की देरी दर्ज की, जिससे यात्रियों को ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह है कि कुछ ट्रेनें अब कम समय में पहुँच रही हैं।

लखनऊJan 23, 2025 / 08:04 am

Ritesh Singh

ट्रेनों की लेटलतीफी बनी मुसाफिरों के लिए मुसीबत

ट्रेनों की लेटलतीफी बनी मुसाफिरों के लिए मुसीबत

Railway Update: कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला 19वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। हालांकि राहत की बात यह है कि जो ट्रेनें 10 घंटे तक लेट चल रही थीं, वे अब कुछ घंटों में सिमट कर रह गई हैं। इसके बावजूद ठंड के मौसम में हजारों यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को कुंभ स्पेशल समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनें लखनऊ 10 घंटे तक की देरी से पहुँची। कोहरे का असर नियमित ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा।
यह भी पढ़ें

यूपी का मौसम: लखीमपुर ,हरदोई समेत 20 जिलों में बारिश और 40 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

प्रमुख ट्रेनों की स्थिति

  • जयनगर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन: लखनऊ में 10 घंटे की देरी से पहुँची।
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-लखनऊ फाफामऊ कुंभ स्पेशल (04620): 5 घंटे की देरी से चल रही है।
  • वाराणसी-लखनऊ स्पेशल (04217): लखनऊ आते-आते 4 घंटे लेट हो गई।
  • बठिंडा-लखनऊ फाफामऊ कुंभ स्पेशल (04526): 3 घंटे की देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुँची।
इसके अलावा झांसी-लखनऊ पैसेंजर, अवध असम एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और उद्योगनगरी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुँची।

कोहरा बना बड़ा कारण

कोहरे की घनी परत के कारण रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दृश्यता कम होने के चलते ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है, जिससे देरी हो रही है। हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन उनका भी समय प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें

January Heat Record: जनवरी में गर्मी ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड, जानें लखनऊ का तापमान 

यात्रियों को हो रही परेशानी

ट्रेनों की देरी से सैकड़ों यात्री ठंड में प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने को मजबूर हैं। कई यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें समय पर अपडेट नहीं मिल पा रहा है, जिससे असुविधा बढ़ गई है। ठंड के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे की ओर से कदम

रेलवे विभाग ने कोहरे के प्रबंधन के लिए कई कदम उठाए हैं। ट्रेनों में एंटी-कोलिजन डिवाइस लगाए गए हैं और ड्राइवरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कोहरे की तीव्रता के कारण परिचालन में सुधार नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़ें

CM सामूहिक विवाह योजना: 30 जनवरी को 400 कन्याओं का विवाह, जल्द करें आवेदन 

आगे की योजना

रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ दिनों में मौसम में सुधार होने पर परिचालन सामान्य हो जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने ट्रेन के समय की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त करें।

Hindi News / Lucknow / Railway News: कुंभ स्पेशल समेत कई ट्रेनें 10 घंटे तक लेट: कोहरे का कहर जारी

ट्रेंडिंग वीडियो