बसपा महासचिव ने भाजपा पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मेरे दो विधायकों को पुलिस के दम पर अगवा कर लिया। उनसे तो जोर-जबरदस्ती करके वोट लेने का काम किया गया। इतना ही नहीं जो दो विधायक दूसरे दल के थे, उनके साथ भी भाजपा ने जबरदस्ती की और उनसे वोट लिया गया। बतादें की यूपी से राज्यसभा की दस सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए थे, जिसमें कई विधायकों ने क्रास वोटिंग किया था। बसपा विधायक अनिल सिंह ने क्रास वोटिंग करते हुए भाजपा को वोट दिया था। राज्यसभा की सबसे बड़ी चुनौती 10 वीं सीट पर थी। इस सीट के लिए बीएसपी ने पार्टी की ओर से पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को अपना प्रत्याशी बनाया था तो वहीं भाजपा ने अनिल अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया था। इस सीट पर कांटे की टक्कर थी। लेकिन भाजपा ने इस पर जीत दर्ज कर और उसके प्रत्याशी अनिल अग्रवाल राज्यसभा पहुंचने में सफल रहे।