सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 100 दिनों की कार्ययोजना पर गृह विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की। और निर्देश जारी करते हुए कहाकि, छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो दस्ता तैनात रहेगा। ये दस्ता सुनिश्चित करेगा कि महिलाओं के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ या कोई भी दूसरी हरकत न होने पाए। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में शाम के वक्त पुलिस टीम को फुट पेट्रोलिंग करने का निर्देश जारी किया है। 10 अप्रैल से शुरू होने जा रहे ‘मिशन शक्ति’ की तैयारियों को वक्त से पूरा करने को कहा है।
संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त तेज सीएम योगी के आदेश के बाद नोएडा और गाजियाबाद में, पुलिस ने महिलाओं को और सुरक्षित महसूस कराने के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त (नोएडा), रजनीश वर्मा ने बताया, 2 अप्रैल से, हमने शहर के सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, मेट्रो स्टेशन और कई अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में रोमियो-विरोधी अभियान शुरू किया है, जहां से हाल के दिनों में छेड़खानी या छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं।
सख्त कानूनी कार्रवाई उक्त अभियान के तहत नोएडा के सभी स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, मॉल, मेट्रो स्टेशनों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रत्येक थाने की महिला सुरक्षा टीम द्वारा प्रतिदिन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और लड़कियों को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों को महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। एंटी रोमियो स्क्वॉड ने बिना वजह स्कूल-कॉलेजों के बाहर खड़े पाए जाने वाले लड़कों को चेताया।
100 दिन का प्रोग्राम तैयार – अवनीश अवस्थी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि, योगी सरकार ने 100 दिन का प्रोग्राम बनाया है। इसमें कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने सबसे पहले तैयारी की है।