अखिलेश यादव ने कहा कि कागज में छपी मोमबत्ती जीवन में उजाला नहीं करती है। बीजेपी सरकार निवेश के नाम पर दिखावा और शोर मचा रही है। पिछले साल भी बीजेपी ने यूपी में इंवेस्टमेंट समिति किया था। लाखों एएमयू पर साइन हुआ था, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं उतरा।
बीजेपी सरकार में कितना निवेश हुआ है, वह बताएं? अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने बीजेपी से श्वेत पत्र मांगा था। बताएं कि उनकी सरकार में कितने लोगों को रोजगार मिला और कितनी फैक्ट्री लगी? इसके अलावा प्रदेश में निवेश कितना हुआ है लेकिन बीजेपी सरकार ने अभी तक श्वेत पत्र जारी नहीं किया है।
अखिलेश यादव ने यूपी में निवेश नहीं हुआ था तो यूपी के मंत्री निवेश के नाम विदेश की सैर करने चले गए। वहीं अगर बीजेपी सरकार में यूपी में अच्छी कानून व्यवस्था स्थापित करती थी। उद्योगपतियों को सम्मान देती तो आज यूपी में निवेश हो रहा होता और विदेश में दर- दर भटकना नहीं पड़ता।