scriptदेर रात सीएम योगी ने जारी किया 18 IPS तबादलों की लिस्ट, बड़ा ऐलान करते हुए लिया ये फैसला | 18 ips officers transfers list | Patrika News
लखनऊ

देर रात सीएम योगी ने जारी किया 18 IPS तबादलों की लिस्ट, बड़ा ऐलान करते हुए लिया ये फैसला

-18 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले
-देर रात जारी हुई लिस्ट

लखनऊJul 14, 2019 / 10:54 am

Ruchi Sharma

yogi

cm yogi adityanath

लखनऊ. प्रदेश सरकार में लगातार अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। इसके तहक देर रात 18 वरिष्ठ पीसीएस IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस क्रम में मनोज कुमार राय को निदेशक महिला कल्याण, राजस्व परिषद चेयरमैन के कुमार विनीत को अपर निदेशक (प्रशासन) मंडी व समीर को विशेष सचिव वित्त बनाया गया है। रीना सिंह राजस्व परिषद चेयरमैन की नई स्टाफ ऑफिसर होंगी। उप निदेशक प्रशासन कृषि निदेशालय विश्व भूषण मिश्र को अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती लखनऊ बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

नोएडा में बनेगी देश की पहली ये चीज, 700 करोड़ रुपए में होगी तैयार, कैबिनेट में होगा फैसला

इसके अलावा शासन ने बुलंदशहर, मऊ व आजमगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर तैनाती कर दी है। सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी सुधीर कुमार रूंगटा को बुलंदशहर, नेडा के सचिव आलोक कुमार को मऊ व एडीएम शामली आनंद कुमार शुक्ला को आजमगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

सीधे मुख्यमंत्री सुनेंगे आपकी शिकायत, 24 घंटे के अंदर होगा बड़ा एक्शन, प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा कदम

शासन ने नगर मजिस्ट्रेट बरेली संजय कुमार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक के पद पर स्थानान्तरित किया है। एडीएम मऊ देवी प्रसाद पाल को नगर पालिका वित्तीय संसाधन बोर्ड लखनऊ का सचिव बनाया गया है। अजित कुमार सिंह सहायक निदेशक राज्य संपत्ति अब सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी होंगे। विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ला ने इन अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया है।

Hindi News / Lucknow / देर रात सीएम योगी ने जारी किया 18 IPS तबादलों की लिस्ट, बड़ा ऐलान करते हुए लिया ये फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो