पीएम मोदी ने किया ट्वीट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।
11.3 करोड़ किसानों के खातों में भेजी गई राशि बता दें पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 11.3 करोड़ किसानों के खाते में 1.82 लाख करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। कोरोना महामारी के दौरान किसानों के खाते में 1.30 लाख करोड़ रुपये की राशि भेजी गई थी। इससे पहले पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था।
इस तरह करें आवेदन आपको आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है। यहां पर आपको होम पेज पर Farmer Corners ओपन करें। अब आपको नए किसान रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा।
अब आपको यह फॉर्म भरना करना है। इसके बाद में जो भी जानकारी मांगी गई है सभी दर्ज करें और समिट कर दें। अब मांगे गए सभी प्रपत्रों को अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर दें।