नींद की कमी हमे किसी चीज़ पर फोकस करने में या किसी बात पर रियेक्ट करने में दिक्कत होती है। साथ ही समस्याओं को सुलझाने, चीजों को याद रखने, अपनी भावनाओं और व्यवहार को व्यक्त करने में भी परेशानी हो सकती है। यही कारण है की कई बार काम पूरा करने में अधिक समय लग सकता है, काम की स्पीड धीरे हो सकता है और गलतियां भी ज्यादा हो सकती है। आपको नींद की कमी है अगर आप टीवी देखते हुए, मूवी थिएटर में, मीटिंग या क्लास के दौरान, किसी से बात करते समय या फिर ट्रैफिक सिग्नल पर रुके हुए झपकी ले रहे हैं।
Mental health : जब आप सो रहे होते हैं तब आपका दिमाग रिचार्ज होता है और अगले दिन के लिए तैयार हो रहा होता है। अच्छी और सुखद नींद आपके मंद को एक्टिव से काम करने में मदद करती है। स्टडी से पता चलता है रात की अच्छी नींद हमे सीखने और समस्या को सुलझाने में मदद करती है।इसके अलावा यह हमारा कॉन्सेंट्रेशन और क्रिएटिविटी बढाती है और डिसीजन लेने में हमारी हेल्प करती है।
Physical health : अच्छी नींद लेने से हमें बीमारी से लड़ने की ताकत मिलती है। हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर, ओबेसिटी, स्ट्रोक जैसी कई बीमारियों से बचाव कर सकती है अच्छी नींद।