scriptक्या आपको रहता है हेडेक? 5 ऐसे कारण जो माइग्रेन को ट्रिगर कर सकते हैं | What is migraine? 5 major migraine triggers you need to know | Patrika News
लाइफस्टाइल

क्या आपको रहता है हेडेक? 5 ऐसे कारण जो माइग्रेन को ट्रिगर कर सकते हैं

Prevent Migraines : क्या आप जानते हैं कि माइग्रेन होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमे फिजिकल (Physical), मेंटल (Mental), इमोशनल (Emotional) और साइकोलॉजिकल (Psycological) कारण शामिल हैं। कुछ ऐसे कारण हैं जो अक्सर हमारे अंदर माइग्रेन को ट्रिगर करते हैं। इस आर्टिकल में जानिए क्या है वो कॉमन माइग्रेन ट्रिगर जो आपके लिए खतरनाक सिरदर्द बन सकते हैं।

Apr 09, 2023 / 05:24 pm

Namita Kalla

migraine.jpg

Understand the major triggers for migraine

What is Migraine : : आजकल माइग्रेन की समस्या आम हो गयी है। कभी ना कभी हम सब हेडेक का शिकार हुए हैं। हम में से कुछ लोग अक्सर इस बीमारी की शिकायत करते हैं। हेडेक कई तरह के होते हैं जिनमें एक है माइग्रेन। स्लीप फाउंडेशन के अनुसार माइग्रेन एक बार-बार होने वाला सिरदर्द है जिसमें कम या ज़्यादा मात्रा में सिर एक तरफ दर्द होता है। इसके अलावा उलटी, वीकनेस जैसे सिम्प्टम होते हैं। कई बार जिन लोगों को माइग्रेन होता है उनका हेडेक तेज रौशनी और आवाज़ से भी ट्रिगर होता है। इस तरह के सिरदर्द का कारण न्यूरोलॉजिकल भी हो सकता है। रिसर्च के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाएं माइग्रेन से पीड़ित होने की संभावना तीन गुना अधिक होती हैं। बाकी सब कारणों के अलावा वीमेन में हार्मोनल चेंजेज जैसे की पीरियड साइकिल, प्रेगनेंसी, मीनोपॉज भी माइग्रेन ट्रिगर कर सकते हैं।
migraine5.jpg


Different Triggers for Migraine : लोगों में माइग्रेन कॉमन होने के बावजूद इसके ट्रिगर अलग- अलग हो सकते हैं। जो चीज या आदत एक व्यक्ति में माइग्रेन को ट्रिगर करता, जरूरी नहीं वह किसी दूसरे के लिए भी सही हो। इसलिए माइग्रेन का उपचार करने से पहले यह समझना जरूरी है की उसका ट्रिगर क्या है।

Emotional, Psycological Problems : किसी भी बीमारी के लिए इमोशनल स्ट्रेस एक बहुत अहम ट्रिगर हो सकता है। मिग्रने होने के कई इमोशनल कारण जैसे टेंशन, स्ट्रेस , एंग्जायटी और डिप्रेशन हो सकते हैं। जो लोग हर दम या किसी भी छोटी-बड़ी वजह से टेंशन में रहते हैं वे आसान से माइग्रेन की चपेट में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

तन की सेहत, दिमाग की शक्ति के लिए जरूरी है नींद, जानिए क्यों

migraine4.jpg


Tight Muscle
: अगर घर या ऑफिस में काम करते वक्त बॉडी पोस्चर सही ना हो या फिर प्रेशर के कारण मसल में तनाव हो तो ऐसे में माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है। ब्रेन फैक्ट्स आर्गेनाईजेशन में पब्लिश हुए एक आर्टिकल के अनुसार टाइट मसल सिरदर्द के कारणों में से एक है। ऐसा कहां जाता है की टाइट मसल से सिरदर्द हो सकता है और सिरदर्द की वजह से टाइट मसल हो सकते हैं। जिन लोगों को लम्बे समय तक हेडेक होता है और वे अपनी गर्दन, कंधों, ऊपरी पीठ और जबड़े की मांसपेशियों में जकड़न महसूस करते हैं, उनमें माइग्रेन ट्रिगर होने की सम्भावना अधिक होती है।

Food Habits : अनियमित समय पर खाना खाना, या खाना बिलकुल नहीं खाना कुछ लोगों में माइग्रेन का कारण बन सकता है। समय पर ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर खाएं। जहाँ तक हो सके कोई भी मील स्किप ना करें। इसके अलावा डिहाइड्रेशन, यानी पानी की कमी, से भी माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है। समय पर खाना खाना और पानी पीना, खासकर गर्मियों में, माइग्रेन से बचे रहने का एक असरदार तरीका है।

migraine2.jpg


Sensory Overload : कुछ कॉमन कारणों में तेज रोशनी, तेज आवाज, तेज स्मेल, और बदलता मौसम या टेम्परेचर जैसे तेज ठण्ड या तेज़ धूप / गर्मी कुछ व्यक्तियों में माइग्रेन को ट्रिगर कर सकते हैं।

Lack of sleep : स्लीप फाउंडेशन द्वारा पब्लिश्ड एक रिसर्च में नींद और माइग्रेन का गहरा सम्बन्ध बताया गया है। रिसर्च से पता चलता है की नींद की कमी से हुई प्रोब्लेम्स में टेंशन हेडेक, क्लस्टर सिरदर्द और माइग्रेन शामिल हैं। इसमें बताया गया है की जिन लोगों को माइग्रेन आमतौर पर सुबह उठने पर होता है वे लोग अक्सर नींद की कमी से पीड़ित होते हैं। ऐसे में नींद की कमी माइग्रेन का कारण बन सकती है। अगर लगातार हेडेक होता है तो अपनी नींद के पैटर्न को नोट करें।

यह भी पढ़ें

क्या धूप में निकलते ही आपको होता है हेडेक ? पढ़ें 5 पावरफुल रेमेडीज

Hindi News / Lifestyle News / क्या आपको रहता है हेडेक? 5 ऐसे कारण जो माइग्रेन को ट्रिगर कर सकते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो