Early to bed Early to rise : हेल्दी लाइफस्टाइल और अच्छी हेल्थ के लिए यह जरूरी है कि हम नियमित रूप से सोने और जागने का समय निर्धारित करें। एक्सपर्ट्स का मानना है की रात को सोने के लिए कम से कम सात और ज्यादा से ज्यादा आठ घंटे का समय काफी है। एक अच्छी स्लीप साइकिल के लिए आवश्यक है की हम रोज, सप्ताह के सातों दिन (वीकेंड्स पर भी) एक निश्चित समय पर सोने जाएं।
Block distractions : जब सोने जाएं तो किसी भी सोने के लिए जानें से पहले खुद को हर तरह डिस्ट्रक्शन -कोई आवाज़, टीवी, मोबाइल फोन, से दूर कर लें। टेक्नोलॉजी हमारे दिमाग को प्रभावित करती है जिससे एंग्जायटी बढ़ती है। एकांत में बिस्तर पर लेट जाएं। अच्छी बातें अच्छे विचार दिमाग में लाएं। फिर आँखें मूँद कर सो जाएं।
नींद भी है जरूरी, अच्छी सेहत के लिए कितना सोना चाहिए जानें यहां
Avoid night workout : हालांकि एक्सरसाइज हमारी सेहत के लिए अच्छी होती है लेकिन अगर रात को सोने से पहले वर्कआउट किया जाए तो यह सेहत के लिए ठीक नहीं है। सोने से पहले एनर्जी, जोश से भरपूर वर्कआउट ना करें। ऐसा करने से नींद में बाधा पड़ जाती है।
Turn the light off : जिस कमरे में आप सोते हैं उसमें रोशनी बिलकुल ना के बराबर होनी चाहिए। तेज रोशनी में सोने से नींद पर असर पड़ता है। ऐसे में अक्सर साउंड स्लीप की जगह पर टूटती हुई नींद आती है। जब नींद से जागें तो अपनी आँखें धीरे धीरे खोलें।
Practice yoga/meditation : सोने से पहले कुछ देर मैडिटेशन करें। सोते वक्त शवासन में सोएं। इसके अलावा ब्रीथिंग एक्सरसाइज भी कर सकते हैं। इससे आपकी हार्ट रेट स्लो हो जाएगी, आप रिलैक्स हो जायेंगे और आसानी से एक अच्छी नींद ले पाएंगे।