script40 की होकर भी पार्टी में लुक्स से बिखेरना है कयामत तो फॉलो करें Malaika Arora की ये ड्रेस आइडियाज | Malaika Arora Party wear Dress Ideas For 40 plus age women | Patrika News
फैशन

40 की होकर भी पार्टी में लुक्स से बिखेरना है कयामत तो फॉलो करें Malaika Arora की ये ड्रेस आइडियाज

Malaika Arora: अपने लुक को खास बनाने के लिए मलाइका अरोड़ा के इन ड्रेस आइडियाज को जरूर फॉलो करें।

मुंबईNov 24, 2024 / 07:01 pm

Nisha Bharti

Malaika Arora

Malaika Arora

Malaika Arora: फैशन की कोई उम्र नहीं होती और अगर सही ड्रेस और स्टाइलिंग हो तो आप किसी भी उम्र में स्टाइल और ग्लैमर दिख सकती हैं। मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। मलाइका अरोड़ा का हर लुक ये साबित करता है कि उम्र चाहे जितनी भी हो स्टाइल और ग्रेस से आप हर किसी को इंप्रेस कर सकती हैं। अगर आप भी अपनी पार्टी लुक को और भी स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो मलाइका के इन बेहतरीन ड्रेस आइडियाज को जरूर ट्राई करें। आइए जानते हैं उनके ऐसे शानदार ड्रेस आइडियाज जो आपको हर पार्टी में कॉन्फिडेंट, ग्लैमरस और ग्रेसफुल दिखा सकती हैं।

1. ब्लैक स्लिट ड्रेस (Black Slit Dress)

ब्लैक ड्रेस हर महिला की वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए क्योंकि यह कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। मलाइका (Malaika Arora) की हाई-स्लिट ब्लैक ड्रेस एलिगेंट और बोल्ड दोनों लगती है। पार्टी में अगर आप सबकी नजरों में बने रहना चाहती हैं तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। इसका हाई-स्लिट डिजाइन आपके लुक को गॉर्जियस और सेक्सी बनाता है। आप इसे हील्स और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती है।

2. मल्टी-टीयर ड्रेस (Multi-Tier Dress)

अगर आप पार्टी में एक फ्रेश और यंग लुक चाहती हैं तो मल्टी-टीयर ड्रेस परफेक्ट चॉइस है। मलाइका (Malaika Arora) की यह ड्रेस न केवल ट्रेंडी है, बल्कि इसकी लेयर्ड डिजाइन और फ्लोई फैब्रिक आपके लुक में एक कंफर्टेबल और फेमिनिन वाइब जोड़ते हैं। इस ड्रेस को आप कॉकटेल नाइट्स या डे पार्टी में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसे डैंगलर्स और स्मोकी मेकअप के साथ पेयर करें और अपने लुक को एक्स्ट्रा ग्लैमरस बना सकती है।

3. रेड सीक्विन गाउन (Red Sequin Gown)

पार्टी में जब बात ग्लैम की हो तो मलाइका (Malaika Arora) का रेड सीक्विन गाउन किसी भी मौके के लिए परफेक्ट है। रेड कलर आपको कॉन्फिडेंस और अट्रैक्शन दोनों देगा। इसे आप स्लीक हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ कैरी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: लाइट साड़ी का शौक है तो Tripti Dimri की ये साड़ियां रहेगी बेहतरीन

4. ब्लैक एंड गोल्डन जंपसूट (Black And Golden Jumpsuit)

जंपसूट्स ड्रेस इन दिनों काफी पॉपुलर है और पार्टी लुक के लिए मलाइका (Malaika Arora) का ब्लैक एंड गोल्डन जंपसूट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह लुक आपको क्लासी और ट्रेंडी दोनों बनाता है। इसकी गोल्डन डीटेलिंग और फाइनिशिंग इसे खास बनाती हैं। इस जंपसूट को पॉइंटेड हील्स और मैचिंग क्लच के साथ स्टाइल कर सकती है। आपका यह लुक हर किसी को आपकी तारीफ करने पर मजबूर कर देगा।

5. सिल्वर शिमरी गाउन (Silver Shimmery Gown)

अगर आप पार्टी में स्टार की तरह चमकना चाहती हैं तो सिल्वर शिमरी गाउन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। मलाइका (Malaika Arora) का यह लुक मेटैलिक टच के साथ बेहद एलिगेंट लगता है। आप इस ड्रेस को मिनिमल एक्सेसरीज और ग्लॉसी मेकअप के साथ कैरी कर सकती है, ताकि आपका लुक नेचुरल और ग्रेसफुल नजर आए।

Hindi News / Fashion / 40 की होकर भी पार्टी में लुक्स से बिखेरना है कयामत तो फॉलो करें Malaika Arora की ये ड्रेस आइडियाज

ट्रेंडिंग वीडियो