इन तरीकों से बच्चों को संभालें
सबसे पहले बच्चे के स्कूल जाएं और उसके टीचर से उसके बारे में विस्तार से बताएं जैसे उसका लक्ष्य क्या है, पसंदीदा जानवर या मिठाई कौनसी है। यह बातें थोड़े अजीब हैं लेकिन यह टीचर और स्टूडेंट्स के बीच माध्यम हो सकती हैं। बच्चे को नए स्कूल जाने पर आत्मविश्वास बढ़ेगा। टीचर का फ्रेंडली व्यवहार भी इसमें मदद करता है।
दूसरा, शहर छोडऩे से अपने बच्चे के लिए अगल से एक छोटी यात्रा प्लान करें। यह बच्चे को अचानक से नए शहर जाने वाले सदमे से बचाव करेगा। इसके साथ ही पड़ोसियों, पसंदीदा स्थानों और उसके दोस्तों की फोटो एलबम बनाएं। फोटो के डिजिटल चैटबुक भी बनवा सकते हैं।
तीसरा, जहां जाते हैं तो पहुंचने के बाद पड़ोस के लोगों को अपने घर बुलाएं और उसके लिए स्नैक्स आदि की व्यवस्था करें तो वे आपके साथ कुछ समय रहें। इससे उस समुदाय में भी बच्चे की भागीदारी बढ़े और खुद को अच्छा महसूस कर सके।