scriptRedmi 14C 5G खरीदें या Realme Narzo 70x 5G पर करें विचार; 12 हजार में आपके लिए कौन सा फोन रहेगा बेस्ट? | Redmi 14C 5G Vs Realme Narzo 70x 5G Price Camera and other Specifications | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Redmi 14C 5G खरीदें या Realme Narzo 70x 5G पर करें विचार; 12 हजार में आपके लिए कौन सा फोन रहेगा बेस्ट?

Redmi 14C 5G Vs Realme Narzo 70x 5G: Redmi 14C 5G में 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। दूसरी तरफ, Realme Narzo 70x 5G में…

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 05:57 pm

Rahul Yadav

Redmi 14C 5G Vs Realme Narzo 70x 5G
Redmi 14C 5G Vs Realme Narzo 70x 5G: स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपने एक नए बजट 5G स्मार्टफोन Redmi 14C 5G को लॉन्च किया है। इस फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले, 5160mAh की बैटरी मिलती है। प्राइस पॉइंट और सेगमेंट के हिसाब से इसका मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद Realme Narzo 70x 5G फोन से है।
हम आपको इस आर्टिकल में इन दोनों फोन की तुलना करने वाले हैं और बताएंगे कि, कौन सा विकल्प आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Redmi 14C 5G Vs Realme Narzo 70x 5G Price: कितनी है कीमत?

कीमत के लिहाज से देखें तो, Redmi 14C 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 11,999 रुपये है। इस फोन को स्‍टारगेज ब्‍लैक, स्‍टारलाइट ब्‍लू और स्‍टारडस्‍ट पर्पल कलर ऑप्शन में यूजर खरीद सकते हैं।
Realme Narzo 70x 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस भी 11,999 रुपये है। इस फोन को आप Forest Green और Ice Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंअब थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं; WhatsApp पर सेकेंडों में स्कैन कर पाएंगे डॉक्यूमेंट्स! ये रहा तरीका

Redmi 14C 5G Vs Realme Narzo 70x 5G Display, Processor: डिस्प्ले और प्रोसेसर?

डिस्प्ले की बात करें तो, Redmi 14C 5G में 6.88 इंच की HD+ डिस्‍प्‍ले मिलती है, जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्‍सल, रिफ्रेश रेट 120hz और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिल जाता है, यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपर ओएस पररन करता है।
Realme Narzo 70x 5G की बात करें तो, इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। Realme Narzo 70x 5G ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो, एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 स्किन पर रन करता है।
यह भी पढ़ें– 12GB रैम, 5000mAh की बैटरी; इस दिन लॉन्च होगा itel Zeno 10 स्मार्टफोन, 6 हजार से भी कम होगी कीमत

Redmi 14C 5G Vs Realme Narzo 70x 5G Storage and Battery Backup: स्टोरेज और बैटरी बैकअप?

Redmi 14C 5G में 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। इस फोन में 5160 mAh की बैटरी मिलती है जो, 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है।
दूसरी तरफ, Realme Narzo 70x 5G में 6GB RAM और 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सटेंड किया जा सकता है।
इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है जो, 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi 14C 5G Vs Realme Narzo 70x 5G Camera, Dimensions: कैमरा और डाइमेंशन?

Redmi 14C 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो, रियर में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकंडरी कैमरा देखने को मिल जाता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 MP का कैमरा मौजूद है। डाइमेंशन के मामले में Redmi 14C 5G की लंबाई 171.88 mm, चौड़ाई 77.80 mm, मोटाई 8.22 mm है। इसका वजन 212 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो, Redmi 14C 5G में ड्यूल सिम वाई-फाई, 5जी, ब्लूटूथ, यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो मिलता है।

दूसरी तरफ, Realme Narzo 70x 5G की बात करें तो इसके रियर में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकंडरी कैमरा मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 MP का कैमरा मौजूद है। Realme Narzo 70x 5G की लंबाई 165.6 mm, चौड़ाई 76.1 mm, मोटाई 7.69 mm है। इसका वजन 188 ग्राम है।
Realme Narzo 70x 5G में ड्यूल, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी मिलता है।

प्राइस के हिसाब से दोनों ही स्मार्टफोन बेस्ट हैं, इस कंपेरिजन को देखकर आप स्वयं तय कर सकते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा।

Hindi News / Technology / Redmi 14C 5G खरीदें या Realme Narzo 70x 5G पर करें विचार; 12 हजार में आपके लिए कौन सा फोन रहेगा बेस्ट?

ट्रेंडिंग वीडियो