scriptसस्ते में खरीद सकते हैं OnePlus Nord CE4 5G स्मार्टफोन; कीमत में हुई कटौती | OnePlus Nord CE4 256GB gets discount ahead of OnePlus 13 Series launch | Patrika News
टेक्नोलॉजी

सस्ते में खरीद सकते हैं OnePlus Nord CE4 5G स्मार्टफोन; कीमत में हुई कटौती

OnePlus nord CE 4 5G: फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 06:20 pm

Rahul Yadav

OnePlus Nord CE4 5G
OnePlus Nord CE4 5G Discount Offer: अगर आप भी OnePlus Nord CE4 5G फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह मौका हो सकता है। OnePlus 13 Series सीरीज की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने कंपनी ने OnePlus Nord CE4 5G के प्राइस में भारी कटौती की है। चलिए इस खबर में जानते हैं कि, आप इस फोन की खरीद पर कैसे और कितनी बचत कर सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 5G की कीमत में कटौती?

वनप्लस का इस फोन को पिछले साल 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इसके प्राइस में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके साथ ही यूजर्स इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये के इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर का भी बेनिफिट उठा सकते हैं।
OnePlus Nord CE4 5G दो कलर ऑप्शन मार्बल और डार्क क्रोम में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है जिसमें 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB विकल्प मौजूद हैं। बेस वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये वहीं टॉप वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये की कीमत चुकानी होगी।
यह भी पढ़ेंSamsung Galaxy Unpacked Event की तारीख का एलान; लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट्स, प्री-बुकिंग पर मिलेगा फायदा, ये रही पूरी डिटेल

OnePlus Nord CE4 5G के स्पेसिफिकेशंस?

डिस्प्ले – OnePlus Nord CE4 5G में 6.7 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

प्रोसेसर – OnePlus Nord CE4 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, इसके साथ 8GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम – OnePlus Nord CE4 5G फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर राण करता है।

यह भी पढ़ें– भारत में आज लॉन्च होगी OnePlus 13 Series, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

बैटरी – OnePlus Nord CE4 5G के बैटरी की बात, 5,500mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसे 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है।
कैमरा – OnePlus Nord CE4 5G फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। इसके आलावा फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी – कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi, Bluetooth, USB Type C जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें– Redmi 14C 5G खरीदें या Realme Narzo 70x 5G पर करें विचार; 12 हजार में आपके लिए कौन सा फोन रहेगा बेस्ट?

Hindi News / Technology / सस्ते में खरीद सकते हैं OnePlus Nord CE4 5G स्मार्टफोन; कीमत में हुई कटौती

ट्रेंडिंग वीडियो