scriptभारत में आज लॉन्च होगी OnePlus 13 Series, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स | OnePlus 13 series India launch Expected price and Specifications | Patrika News
टेक्नोलॉजी

भारत में आज लॉन्च होगी OnePlus 13 Series, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

OnePlus 13 Series: वनप्लस 13 सबसे ज्यादा इंतजार वाले स्मार्टफोंस में से एक है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला iQOO 13 और Realme GT7 Pro फोन से होने की उम्मीद है।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 11:55 am

Rahul Yadav

OnePlus 13 series
OnePlus 13 Series: स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus आज भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन के साथ OnePlus Buds Pro 3 भी शामिल हैं। वन प्लस ने पुष्टि की है कि, OnePlus 13 मॉडल Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर पर रन करेगा, जबकि OnePlus 13R Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ आएगा। चलिए जानते हैं इस फ्लैगशिप सीरीज से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

OnePlus 13 में क्या कुछ होगा खास?

वनप्लस 13 सबसे ज्यादा इंतजार वाले स्मार्टफोंस में से एक है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला iQOO 13 और Realme GT7 Pro फोन से होने की उम्मीद है। अपकमिंग वनप्लस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है, जो अब तक का नया और सबसे तेज क्वालकॉम प्रोसेसर है।
वनप्लस 13 में, कई डिजाइन चेंजेस शामिल हैं, जिसमें फ्लैट साइड और एक फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो अपने पिछले मॉडल वनप्लस 12 की कर्व्ड डिस्प्ले को रिप्लेस करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसके रियर में गोलाकार स्टाइल में 3 सेंसर देखने को मिलेंगे। इसमें 6,000mAh की बैटरी होने के बाद भी पतला और लाइटवेट फोन होगा। कलर ऑप्शंस में ब्लैक एक्लिप्स, आर्कटिक डॉन और मिडनाइट ओशन (लेदर) जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग शामिल है।
यह भी पढ़ेंRedmi 14C 5G खरीदें या Realme Narzo 70x 5G पर करें विचार; 12 हजार में आपके लिए कौन सा फोन रहेगा बेस्ट?

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस?

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, इसमें 6.82 इंच की डिस्प्ले QHD+ रेजोल्यूशन, रिफ्रेश रेट 120Hz, 1600 निट्स स्टैंडर्ड ब्राइटनेस और ग्लोव कम्पैटिबिलिटी और डायनामिक लोकल रिफ्रेश रेट के साथ 4,500 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलेगा।
ब्रांड के मुताबिक, अपकमिंग मॉडल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है, जिसका परफॉर्मेंस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 की तुलना में 45 प्रतिशत बेहतर है। यह फोन Google जेमिनी AI फीचर्स के साथ OxygenOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
वनप्लस 13 के ट्रिपल-कैमरा सेटअप में, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है, जो 4K वीडियो और एडवांस नाइट मोड को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो AI इनहैंसमेंट के साथ आएगा। वनप्लस क्लेम करता है कि, 6000mAh की बैटरी के साथ फोन में करीब दो दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा।
यह भी पढ़ें– अब थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं; WhatsApp पर सेकेंडों में स्कैन कर पाएंगे डॉक्यूमेंट्स! ये रहा तरीका

OnePlus 13R की खासियत?

वनप्लस ने पुष्टि की है कि OnePlus 13R स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर रन करेगा, जो OnePlus 12R का अपग्रेड है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का इस्तेमाल गाया था।वनप्लस 13R में यूजर्स AI का भरपूर मजा उठा पाएंगे, इस फोन में AI नोट्स, AI क्लीनअप, AI इमेजिंग, इंटेलिजेंट सर्च और स्नैपशॉट कैमरा फीचर शामिल हैं।
OnePlus 13R में भी 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसमें SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। अफवाहों की मानें तो इसमें 100W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पिछले मॉडलों की तरह, वनप्लस के रिटेल बॉक्स में एक चार्जर शामिल होने की उम्मीद है। फोन में 6.78-इंच 1.5K LTPO डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी हो सकता है।

OnePlus 13, 13R Price: कितनी होगी कीमत?

एग्जैक्ट कीमत क्या होगी इसका खुलासा तो आज लॉन्चिंग के बाद ही होगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है वनप्लस की ये सीरीज 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच में उम्मीद है।

Hindi News / Technology / भारत में आज लॉन्च होगी OnePlus 13 Series, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो