OnePlus 13, OnePlus 13R Price: कितनी है कीमत?
OnePlus 13 के प्राइस की बात करें तो, 12GB रैम+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये से शुरू है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 24GB रैम+1TB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 86,999 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Arctic Dawn, Black Eclipse, और Midnight Ocean Shades विकल्प मौजूद हैं। OnePlus 13R के प्राइस की बात करें तो, यह 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन के साथ 42,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जबकि 16GB+512GB कॉन्फिगरेशन वाले वेरिएंट को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके कलर ऑप्शन में Astral Trail और Nebula Noir विकल्प मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें–
सस्ते में खरीद सकते हैं OnePlus Nord CE4 5G स्मार्टफोन; कीमत में हुई कटौती OnePlus 13 Specifications: वनप्लस 13 के स्पेसिफिकेशंस?
वनप्लस 13 के स्पेसिफिकेशंस में 6.82 इंच की क्वाड एचडीप्लस LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले दी गई है, पिक्सल डेंसिटी 510ppi है। रिफ्रेश रेट 120Hz का है, साथ ही 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। इसमें डुअल (नैनो) सिम का ऑप्शन मिलता है। वनप्लस 13 Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
इसके आलावा वनप्लस 13 में Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करता है। इसके साथ ही Adreno 830 GPU, और 24GB तक LPDDR5X RAM मिलती है। इसमें 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज भी मिल जाता है।
यह भी पढ़ें–
Samsung Galaxy Unpacked Event की तारीख का एलान; लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट्स, प्री-बुकिंग पर मिलेगा फायदा, ये रही पूरी डिटेल OnePlus 13 Camera: कैसा है वनप्लस 13 कैमरा?
वनप्लस 13 Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है, जिसमें प्राइमरी लेंस के तौर पर 50 MP का Sony LYT-808 सेंसर मिलता है, साथ ही OIS सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा। सेकेंडरी कैमरे के तौर पर 50 MP का S5KJN5 अल्ट्रावाइड सेंसर मौजूद है। तीसरे कैमरे के रूप में 50 MP का Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मौजूद है, जो 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से वनप्लस 13 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC और NFC सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी देखने को मिल जाएगा। धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+ IP69 रेटिंग भी मिलती है।
वनप्लस 13 स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसके साथ 100W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। इसके आलावा यह 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर से भी लैस है। इसका डाइमेंशन 162.9×76.5×8.9mm और वजन 213 ग्राम है।
यह भी पढ़ें–
Redmi 14C 5G खरीदें या Realme Narzo 70x 5G पर करें विचार; 12 हजार में आपके लिए कौन सा फोन रहेगा बेस्ट? OnePlus 13R Specifications: वनप्लस 13आर के स्पेसिफिकेशंस?
वनप्लस 13आर में 6.78-inch full-HD+ LTPO डिस्प्ले मिलती है। इसकी 450ppi पिक्सल डेंसिटी 450ppi है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें भी डुअल (नैनो) सिम का ऑप्शन मिलता है। वनप्लस 13आर Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
वनप्लस 13आर में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सेफ्टी मिलती है। वनप्लस 13आर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है।
OnePlus 13R Camera: वनप्लस 13आर का कैमरा?
इसमें भी रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस के तौर पर 50 MP का Sony LYT-700 1/1.56-inch सेंसर मौजूद है, साथ ही OIS सपोर्ट भी मिलता है। सेकेंडरी कैमरे के तौर पर आपको 50MP का S5KJN5 टेलीफोटो लेंस मिल जाएगा जो 2X ऑप्टिकल जूम के सपोर्ट के साथ आता है। तीसरे कैमरे के रूप में 8 MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है। फोन में 16 MP का फ्रंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो OnePlus 13 जैसे ही हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। IP65 की रेटिंग मिल जाती है। यह फोन भी 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 161.72×75.8×8.02mm है और वजन 206 ग्राम है।