script12GB रैम, 5000mAh की बैटरी; इस दिन लॉन्च होगा itel Zeno 10 स्मार्टफोन, 6 हजार से भी कम होगी कीमत | itel Zeno 10 launching in India on January 9 Check Price and Specs | Patrika News
टेक्नोलॉजी

12GB रैम, 5000mAh की बैटरी; इस दिन लॉन्च होगा itel Zeno 10 स्मार्टफोन, 6 हजार से भी कम होगी कीमत

itel Zeno 10: itel Zeno 10 में 6.6 इंच HD+ IPS डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जिसमें डाइनेमिक बार भी होगा, एप्पल के डाइनेमिक आइलैंड की तरह ही काम करता है।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 07:02 pm

Rahul Yadav

itel Zeno 10
itel Zeno 10 India Launch: स्मार्टफोन ब्रांड itel भारत में जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन itel Zeno 10 को लॉन्च करेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि, इसकी कीमत 6 हजार रुपये से भी कम होने वाली है। कंपनी के जारी किए गए टीजर में इसकी कीमत 5,XXX नजर आई है। चलिए जानते हैं इस अपकमिंग फोन की कीमत और खासियत के बारे में।

itel Zeno 10 India Launch Date: भारत में कब होगा लॉन्च?

itel Zeno 10 की लॉन्चिंग टाइमलाइन का खुलासा कंपनी ने कर दिया है, इसे 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स इस स्मार्टफोन को ब्रांड की ऑफिसियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें– 9 जनवरी को लॉन्च होगी Oppo Reno 13 सीरीज, AI के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

itel Zeno 10 के स्पेसिफिकेशंस?

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, itel Zeno 10 में 6.6 इंच HD+ IPS डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जिसमें डाइनेमिक बार भी होगा, एप्पल के डाइनेमिक आइलैंड की तरह ही काम करता है जिसमें नोटिफिकेशंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
itel Zeno 10 की रैम 12GB तक होगी जिसमें, 4GB फिजिकल रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

इस फोन के रियर में 8MP का डुअल कैमरा देखने को मिलेगा, जिसमें AI बेस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा, जो डिस्प्ले में नॉच के अंदर फिट होगा।

itel Zeno 10 फोन की बैटरी?

itel Zeno 10 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट देखने को मिलेगा। प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने फिलहाल खुलासा नहीं किया है।

Hindi News / Technology / 12GB रैम, 5000mAh की बैटरी; इस दिन लॉन्च होगा itel Zeno 10 स्मार्टफोन, 6 हजार से भी कम होगी कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो