scriptपहला अफ्रीकन अमरीकी, जिसका पूरा चेहरा बदला गया | first African American to receive a full facial transplant | Patrika News
टेक्नोलॉजी

पहला अफ्रीकन अमरीकी, जिसका पूरा चेहरा बदला गया

68 साल की उम्र में पूरे चेहरे का प्रत्योरोपण करवाने वाले रॉबर्ट चेल्सिया संभवत: दुनिया के पहले व्यक्ति भी बन गए हैं

Nov 04, 2019 / 09:10 pm

Mohmad Imran

पहला अफ्रीकन अमरीकी, जिसका पूरा चेहरा बदला गया

पहला अफ्रीकन अमरीकी, जिसका पूरा चेहरा बदला गया

चेहरा प्रत्यारोपण आज भले ही सामान्य शल्य क्रिया हो लेकिन अब भी इसके सफल होने के बहुत कम अवसर होते हैं। उस पर भी अगर मरीज की उम्र 60 साल से भी ज्यादा हो तो यह और भी जटिल हो जाता है। लेकिन 68 साल के रॉबर्ट चेल्सिया इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले अश्वेत अमरीकी बन गए हैं। हाल ही में अमरीका के मैसाचुसेट्स स्थित एक पिजी अस्पताल में उनके पूरे चेहरा का प्रत्यारोपण (फुल फेस ट्रांसप्लांट) किया गया है। तीन महीने की गहन जांच प्रक्रिया के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वे पंद्रहवें अमरीकी थे जिनका पूरा चेहरा दोबारा प्रत्यारोपित किया गया है।
पहला अफ्रीकन अमरीकी, जिसका पूरा चेहरा बदला गया
दरअसल 2013 में हुए एक भीषण कार दुर्घटना में रॉबर्ट का शरीर और चेहरा बुरी तरह झुलस गया था। इलाज के दौरान वे कोमा में चले गए। छह महीने बाद उन्हें होश आने पर अगले नौ महीने तक उनका गहन इलाज चलता रहा। इस दौररान उनकी 30 सर्जरी की गईं। लेकिन आग में बुरी तरह झुलसने के कारण उनके होंठ, नाक, बांए कान और चेहरे के अन्य हिस्सों को फिर से ठीक कर पाना आसान नहीं था। ऐसे में चिकित्सकों ने उनका चेहरा ट्रांसप्लांट करने का निर्णय किया। जुलाई में बोस्टन के एक निजी अस्पातल में उनकी 16 घंटे लंबी सर्जरी की गई। सड़क दुर्घटना के करीब नौ साल बाद उन्हें एक डोनर मिल सका। इस शल्य क्रिया में 45 सर्जन ने चेहरा प्रत्यारोपण करने में अहम भूमिका निभाई। गौरतलब है कि अमरीका में चेहरे के प्रत्यारोपण के लिए सही डोनर का इंतजार करने वालों में 30 फीसदी मरीज अश्वेत अमरीकी हैं। जबकि इस समूह के केवल 13.5 फीसदी लोग ही अंग और रक्तदान करते हैं।
पहला अफ्रीकन अमरीकी, जिसका पूरा चेहरा बदला गया

Hindi News / Technology / पहला अफ्रीकन अमरीकी, जिसका पूरा चेहरा बदला गया

ट्रेंडिंग वीडियो