scriptभारत में लॉन्च हुआ Vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Y300 5G, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कीमत | Vivo Y300 5G launched in India Check Out Price features and Specifications | Patrika News
टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुआ Vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Y300 5G, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कीमत

Vivo Y300 5G को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस किया गया है। इसमें IP64 रेटिंग मिलती है, जो धूल और छींटों से सेफ्टी करता है।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 05:56 pm

Rahul Yadav

vivo y300 5g
Vivo Y300 5G launched in India: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपने नए Y सीरीज फोन Vivo Y300 5G को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.67 इंच FHD 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है, इसमें 8 GB RAM देखने को मिलती है, जिसे वर्चुअल रैम फीचर के जरिए 8 GB और एक्सटेंड किया जा सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 32 MP का है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Vivo Y300 5G Price: कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें तो Vivo Y300 5G का 8 GB 128 GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में उपलब्ध है, इसके 8 GB 256 GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 23,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन फैंटम पर्पल, एमराल्ड ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर में बिक्री के लिए मौजूद है।
LinkedIn के अलावां अब X से भी मिलेगी नौकरी, जानें Elon Musk का मास्टर प्लान!

अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आज प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। 26 नवंबर से यह फोन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट Vivo.com, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart, Amazon और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन पर लॉन्च ऑफर के तहत बैंक ऑफर में 2,000 रुपये का फ्लैट कैशबैक दिया जा रहा है।

Vivo Y300 5G Specifications: स्पेसिफिकेशंस?

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo Y300 5G को 6.67 इंच की फुल HD E4 AMOLED डिस्प्ले से लैस किया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 100 DCI-P3 देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें– भारत में शुरू हुई Realme GT 7 Pro फोन की प्री-बुकिंग, जानें कब होगा लॉन्च?

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 8 GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB/256 GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

Vivo Y300 5G Battery: कितने mAh की है बैटरी?

Vivo Y300 5G को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस किया गया है। इसमें IP64 रेटिंग मिलती है, जो धूल और छींटों से सेफ्टी करता है।
यह भी पढ़ें– दुनिया का सबसे पतला फोन होगा iPhone 17 Slim, जानें लॉन्च और खूबियों से जुड़ी पूरी डिटेल

Vivo Y300 5G Camera: कैसा है कैमरा?

Vivo Y300 5G में f/1.79 अपर्चर के साथ 50 MP का रियर कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है ।
इसके डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन के लिहाज से देखें तो इसकी लंबाई 163.17 mm, चौड़ाई 75.93 mm, मोटाई 7.79 mm और वजन 190 gm है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई- फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट से लैस है। साउंड सिस्टम के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

Hindi News / Technology / भारत में लॉन्च हुआ Vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Y300 5G, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो