यह भी पढ़ें–
तगड़ी छूट पर मिल रहा है Moto G45 5G स्मार्टफोन, जानें कहां और कैसे मिलेगी डील? यूजर्स के हित में फैसला
TRAI का यह फैसला आम आदमी के हित में, जिसका फायदा लाखों यूजर्स को मिलेगा। भारत में ऐसे यूजर्स तादात भी है जो, इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करती है या फिर जिन लोगों के फोन में एक से ज्यादा सिम होती हैं, और इंटरनेट एक ही सिम से इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है।
यह भी पढ़ें–
आधी कीमत में मिल रहा है SAMSUNG का ये धांसू फोन; 200MP कैमरा, 5,000 mAh बैटरी और गजब है इसका AI फीचर TRAI का आदेश?
आपको बता दें, मौजूदा समय में टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से दिए वाले सबसे कम वैल्यू के रिचार्ज प्लान में भी इंटरनेट डेटा इंक्लूड होता है। ऐसे में TRAI का कहना है कि, यूजर्स की जरूरतों के आधार पर कंपनियां केवल एसएमएस और वॉइस कॉलिंग के लिए नए प्लान जारी करें, जिसमें इंटरनेट नहीं होगा। साथ ही केवल इन्हीं सेवाओं के लिए ही यूजर्स भुगतान करना पड़ेगा।
इतना ही नहीं, स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैलिडिटी को बढ़ाकर 365 दिन करने का आदेश दिया गया है, अभी इसकी समय-सीमा 90 दिन की है। भारत के ग्रामीण इलाकों में लोग आज भी साधारण की-पैड मोबाइल के साथ 2G सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से उन्हें भी डेटा कॉम्बो प्लान की पेशकश की जाती है, जिससे उनका आर्थिक तौर पर नुकसान होता है, भले ही कम ही रुपयों का ही हो।