गरीब आदिवासी परिवार के लिए मसीहा बना यह पुलिसवाला, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
– उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही जितेंद्र यादव ने महकमे का सिर गर्व से किया ऊंचा- पुलिस कांस्टेबल ने गरीब आदिवासी परिवार की बेटी की कराई शादी- लोगों ने कहा- ऐसे ही लोगों की खुशबू की वजह से महकता रहता है पुलिस महकमा
गरीब आदिवासी परिवार के लिए मसीहा बना यह पुलिसवाला, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
ललितपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने विभाग का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। झांसी पुलिस के आरक्षी जितेंद्र यादव ने गरीब आदिवासी परिवार की बेटी की शादी खुद जिम्मा उठाकर उसे ससुराल विदा कर दिया। यूपी पुलिस का ऐसा चेहरा देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। झांसी जनपद में आदिवासियों की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक गरीब परिवार को अपनी सयानी होती बेटी राजकुमारी की शादी की चिंता सता रही थी, क्योंकि उसके पासे अपनी बेटी के हाथ पीले कर ससुराल भेजने के लिए फूटी कौड़ी तक नहीं थी। बेटी की शादी की चिंता उसे रात दिन खाये जा रही थी।
आरक्षी जितेंद्र यादव से किसी ने इस परिवार की परेशानी बताई, तो सिपाही ने उस परिवार का दर्द अपना दर्द बना लिया। जितेंद्र गरीब बाप के घर पहुंचे और सबके सामने उनकी बेटी को बहन मानते हुए उसके हाथ पीले कर ससुराल भेजने की ठान ली। उन्होंने कुछ लोगों के सहयोग से गत 25 मई 2019 को गरीब की बेटी की शादी करवा दी। जितेंद्र ने शादी की सारी जिम्मेदारी खुद के कंधे पर ले ली और लड़की की विदाई तक कामकाज देखते रहे।
police constable ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/27/police_2_4629244-m.jpg”>गरीब परिवारों की करता रहूंगा सेवा मीडिया को खबर हुई तो उन कैमरों के फ्लैश चमचमा उठे। जितेंद्र यादव ने कहा कि मैं एक मामूली व्यक्ति हूं। हमसे जो बन पड़ता है वह कर देता हूं। अगर मेरी वजह से किसी गरीब के घर में खुशियां आती हैं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है। मैं यह प्रयास मरते दम तक करता रहूंगा।
देखें वीडियो…
Hindi News / Lalitpur / गरीब आदिवासी परिवार के लिए मसीहा बना यह पुलिसवाला, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग