आपको बता दें कि वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यही नहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों और मंत्रियों को भी ऐसी व्यस्था से बचने के निर्देश दिये थे। साथ ही उनके भी कार्यक्रमों में भी ऐसी कोई व्यवस्था न कि जाये। जिससे किसी को कहने का मौका न मिले। फिलहाल सरकार ने ऐसे नियम व कानून बनाए हैं, जिससे वीआईपी कल्चर पूरी तरह से खत्म हो जाए। आम जनता इन नियमों की तारीफ कर रही है। तमाम मंत्रियों, सांसदों और जनप्रतिनिधियों ने इस कल्चर को खत्म करने के उद्देश्य से शासन की मंशा के अनुरूप अपने समारोह में सुधारों के निर्देश अपने कार्यकर्ताओं के दे दिए हैं।
इसके विपरीत खीरी के एसपी डा. एस चन्नपा शासन के आदेशों के विपरीत खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। शुक्रवार की दापेहर प्रेसवार्ता करने पुलिस सभागार पहुंचे खीरी के एसपी डा. एस चन्नपा के स्वागत के लिए उनके दर्जनों मातहत तो खड़े ही थे, कप्तान साहब को खुश करने के लिए मातहतों द्वारा सभागार के अंदर जाने के लिए रेड कापरेट बिछाई गई थी। जिस पर चलकर एसपी साहब अंदर गए और उन्हें इस बात का ध्यान भी नहीं रहा कि शासन इस तरह के वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कह रहा है। यह कोई पहला वाक्या नहीं है, जब पुलिस लाइन सभागार में होने वाली हर प्रेसवार्ता होने से पहले साहब के लिए रेड कापरेट जमीन पर बिछाई जाती है।