scriptभगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 20 बौद्ध भिक्षुओं को चढ़ाएंगे चीवर | PM Modi Kushinagar will offer Sewer to 20 Buddhist Monks at Mandir | Patrika News
कुशीनगर

भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 20 बौद्ध भिक्षुओं को चढ़ाएंगे चीवर

PM Modi Kushinagar will offer Sewer to 20 Buddhist Monks at Mandir- आजाद भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर आकर भगवान बुद्ध का दर्शन पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मंदिर में भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का पूजन अर्चन करने के बाद 20 बौद्ध भिक्षुओं को चीवर चढ़ाएंगे।

कुशीनगरOct 20, 2021 / 10:30 am

Karishma Lalwani

PM Modi Kushinagar will offer Sewer to 20 Buddhist Monks at Mandir

PM Modi Kushinagar will offer Sewer to 20 Buddhist Monks at Mandir

कुशीनगर. pm modi Kushinagar will offer Sewer to 20 Buddhist Monks at Mandir. आजाद भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर आकर भगवान बुद्ध का दर्शन पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मंदिर में भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का पूजन अर्चन करने के बाद 20 बौद्ध भिक्षुओं को चीवर चढ़ाएंगे। पहली बार किसी प्रधानमंत्री के भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर आने से बौद्ध भिक्षु उत्साहित हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मंदिर परिसर इंटरनेशनल बौद्ध भिक्षु सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
हर साल आते हैं एक लाख से अधिक बौद्ध धर्मावलंबी

कुशीनगर में भगवान बुद्ध ने अपने भौतिक शरीर का परित्याग किया था। बौद्ध धर्म में इसे महापरिनिर्वाण प्राप्त करना कहा जाता है। इसलिए हर साल एक लाख से अधिक बौद्ध धर्मावलंबी कुशीनगर आते हैं। विश्व के 23 देश बौद्ध धर्म को सबसे अधिक मानते हैं। कुशीनगर स्थित भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर पर हर साल विदेशी राजदूत आते रहते हैं।
दलाई लामा हुए थे शामिल

सन 1956 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भगवान बुद्ध की 2500वीं जयंती पर मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के बाद कई विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम में धार्मिक गुरु दलाई लामा सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू नहीं आए थे। अब आजाद भारत में नरेंद्र मोदी वह प्रधानमंत्री होंगे जो पहली बार भगवान बुद्ध के दर्शन इस मंदिर में करेंगे।

Hindi News / Kushinagar / भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 20 बौद्ध भिक्षुओं को चढ़ाएंगे चीवर

ट्रेंडिंग वीडियो