देवरिया में जाकर कुशीनगर पुलिस ने की गिरफ्तारी
इसके बाद भी तस्करों का पीछा करते हुए पुलिस टीम
देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव पहुंची, जहां चार तस्कर एक घर में छिप गए और दरवाजा बंद कर लिया। तुर्कपट्टी पुलिस ने तत्काल तरकुलवा थाना प्रभारी मृत्युंजय राय को सूचना दी, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तस्करों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, थोड़ी देर बाद तस्करों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
इन पशु तस्करों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने चारों तस्करों की पहचान तरकुलवा क्षेत्र के नारायनपुर निवासी आरिफ, आदित्य चौहान, विकास यादव, और ईश्वर प्रसाद के रूप में की है। इन तस्करों के कब्जे से वैगन आर कार और पिकअप वाहन में छह बैल बरामद किए गए, जिन्हें बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी में तीन बाइकें भी बरामद की हैं।
SP ने पुलिस टीम को दिया 15 हजार रुपए
तुर्कपट्टी थाने के आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले और गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अभी भी फरार पिकअप चालक की तलाश में दबिश दे रही है। SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य को सराहते हुए उन्हें पंद्रह हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।