मुखबिर से सूचना मिलते ही गौ तस्करों की घेरेबंदी
प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित शर्मा सुबह पांच बजे गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि गोवंश लेकर तस्कर कसया की ओर से तमकुहीराज की तरफ आ रहे हैं।पुलिस तत्काल लतवाचट्टी नहर के समीप घेराबंदी कर तस्करों की तलाश में जुट गई।इस बीच तरयासुजान व पटहेरवा पुलिस भी आ गई।
बैरिकेडिंग तोड़ पुलिस पर किए फायर
इसी बीच कसया की तरफ से पिकअप आती देख टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख बैरिकेडिंग तोड़ते हुए चालक तेज गति से पिकअप को भगाने लगा। टीम ने पीछा किया तो पिकअप रोक उतरे दोनों तस्कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए सड़क किनारे तेजी से भागे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुआ मुन्ना मियां
जवाबी कार्रवाई में मुन्ना मियां के दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। तस्करों के पास से दो तमंचा, छह कारतूस मिला। मौके से चार खोखा भी बरामद हुआ। पिकअप पर छह गोवंश, धारदार हथियार, लकड़ी का टुकड़ा व रस्सी मिला। गाेवंश को गो-आश्रय स्थल भेज दिया गया।गो-तस्करों ने बताया कि कुबेरस्थान से गोवंश की खेप लेकर बिहार के गोपालगंज जा रहे थे। टीम में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजप्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना मनोज पंत, थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह शामिल रहे।
SP कुशीनगर
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास है। गुड्डू के विरुद्ध कुबेरस्थान में आबकारी, आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।