scriptबस में मस्ती करते सीवान से आ रहा था छात्रों का दल, अचानक एक ट्रक के ओवरटेक करते ही मची चीख पुकार | A group of students was coming from Siwan having fun in the bus, when suddenly a truck overtook them and they started shouting and screaming | Patrika News
कुशीनगर

बस में मस्ती करते सीवान से आ रहा था छात्रों का दल, अचानक एक ट्रक के ओवरटेक करते ही मची चीख पुकार

रविवार को कुशीनगर के तुर्कपटी से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 28 पर बिहार से आ रही एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, इस हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गया।

कुशीनगरDec 22, 2024 / 05:56 pm

anoop shukla

कुशीनगर में आज एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे बिहार राज्य के कई छात्र घायल हो गए। ये सभी छात्र और अध्यापक एजुकेशन टूर पर बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थल ज्ञानार्जन के लिए आ रहे थे। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गया। लोकल निवासियों की मदद से सभी घायलों को फाजिलनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

UP में हैरान करने वाला मामला…जिस किशोरी की हत्या के मामले में पिता और भाई गए जेल, वह मिली जिंदा

बिहार के सीवान जिले से आ रहा था छात्रों का टूर

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीवान के छात्रों का टूर तथागत बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर आ रहा था, तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र से होकर जाने वाली NH-28 पर बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बस में कुल 43 लोग सवार थे। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किए और सीएचसी फाजिलनगर भर्ती कराया। एक छात्रा का पैर टूट गया जिस कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही डीएम कुशीनगर विशाल भारद्वाज सीएचसी फाजिलनगर पहुंचे और भर्ती घायलों का हालचाल लिए।

Hindi News / Kushinagar / बस में मस्ती करते सीवान से आ रहा था छात्रों का दल, अचानक एक ट्रक के ओवरटेक करते ही मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो