मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के कई लोग चोटिल
मारपीट की घटना में चीनी मिल के मैनेजर समेत दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गए, किसानों को उग्र होता देखकर चीनी मिल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस विवाद शांत कराया और काम को रोकवा दिया। घायलों का इलाज हाटा सीएचसी और सुकरौली पीएचसी पर भेजा गया। इसमें एक किसान की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया।
जानिए पूरा मामला
कुशीनगर के हाटा नगर के वार्ड नंबर 13 हरपुर में प्रशासन ने न्यू इंडिया शुगर मिल ढाढा को एथेनॉल प्लांट लगाने को दिया है। यहां किसानों की करीब 35 एकड़ जमीन है। किसान इस बात के लिए उग्र हैं कि वह चीनी मिल को सस्ते रेट पर अपनी कीमती जमीनों को नहीं देंगे। इसके बाद भी प्रशासन ने भारी विरोध के बीच एक दिसंबर को अधिग्रहित जमीन पर चीनी मिल प्रबंधन को कब्जा भी दिला दिया।
निर्माण के दौरान किसानों और मिलकर्मियों में पथराव
चीनी मिल प्रशासन इसी जमीन पर मंगलवार को कुछ निर्माण करा रहा था जिस पर किसान फिर भड़क गए और चीनी मिल कर्मचारियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनो तरफ से पत्थर और लाठियां चलीं इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें सुकरौली स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवा दिया है। किसान हर हाल में सस्ते रेट पर जमीन देने को तैयार नहीं हैं।