scriptKushinagar News: ट्रैक्टर में हवा भरते समय विस्फोट…मैकेनिक के सिर के उड़े चीथड़े | Patrika News
कुशीनगर

Kushinagar News: ट्रैक्टर में हवा भरते समय विस्फोट…मैकेनिक के सिर के उड़े चीथड़े

मेहंदीगंज चौराहे पर UP बड़ौदा बैंक के पास एक पंचर बनाने की दुकान है। जिसे 6 महीने पहले से बिहार के वैशाली जिले का कारीगर जहांगीर (29) चला रहा था। शनिवार सुबह 9:30 बजे वह ट्रैक्टर के टायर में प्रेशर से हवा भर रहा था। अचानक टायर में अधिक हवा होने के कारण जोरदार विस्फोट हुआ। जिससे कारीगर टायर के साथ दूर जा गिरा। उसके सिर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कुशीनगरOct 27, 2024 / 09:25 am

anoop shukla

जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में एक खतरनाक हादसा हो गया, यहां मेहंदी गंज चौराहे पर ट्रैक्टर के साथ खड़ी ट्रॉली के टायर में प्रेशर से हवा भरते समय विस्फोट हो गया।जिससे ट्रॉली के पहिए के साथ मिस्त्री उड़कर कुछ दूर जा गिरा और सिर और धड़ अलग हो गया। इस दर्दनाक घटना को देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। मिस्त्री के दुकान के पास लगी सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई, जिस वीडियो को देख कर लोग हैरान हैं।

हवा भरते समय टायर फटा, मैकेनिक के सिर के चीथड़े उड़े

जानकारी के मुताबिक, रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज चौराहे पर स्थिति यूपी बड़ौदा बैंक के पास गाड़ियों के पंचर बनाने की दुकान है। इस दुकान को बिहार के वैशाली जिले का जहांगीर ने शुरू की थी। जहांगीर के दुकान पर शनिवार को सुबह 9:30 बजे ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आया और जहांगीर ट्रॉली के टायर में प्रेशर से हवा भर रहा था। इस दौरान टायर में अधिक हवा होने से जोरदार विस्फोट हो गया। जिससे कारीगर टायर समेत काफी दूर छिटक गया। जिससे मैकेनिक का सिर के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था मृतक

जहांगीर के गांव का पड़ोसी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचा और उसके पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना के समय मृतक के पिता कुर्बान देवरिया जिले में थे, पड़ोसी व्यक्ति ने बताया कि जहांगीर चार भाई हैं, जिसमें यह तीसरे नंबर का था, सभी भाई इसी तरह अलग-अलग जगह पर रोजगार किए हुए हैं, जहांगीर का एक 5 माह की बच्ची है, जो पत्नी के साथ गांव में रहती है, जहांगीर कुशीनगर में अकेले ही रहता था।रामकोला थानाध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, दुर्घटना ने कारीगर की मौके पर मौत हो चुकी थी, इसलिए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा आगे की कार्रवाई चल रही है, साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Hindi News / Kushinagar / Kushinagar News: ट्रैक्टर में हवा भरते समय विस्फोट…मैकेनिक के सिर के उड़े चीथड़े

ट्रेंडिंग वीडियो