जानकारी के अनुसार अमान खान निवासी बांगडस्या जिला झालावाड़ कार से पामलाखेड़ी स्थित अपनी दुकान पर आ रहा था। इस दौरान सुविधाघर के पास कार अनियंत्रित हो गई और सांगोद निवासी पुरुषोत्तम सेन के टक्कर मारते हुए हलवाई की दुकान के बाहर सड़क पर रखी जलती लोहे की भट्टी से टकरा गई। हड़बड़ाहट में अमान ने कार दौड़ाना चाहा तो कार सड़क के दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक सामानों की दुकानों में घुस गई। इसी दौरान यहां दुकान पर खड़ी बुजुर्ग महिला कस्तूरी बाई कार की चपेट में आ गई और कार के नीचे दब गई। लोगों ने दौड़कऱ कार को पलटी मारकर कस्तूरी बाई को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस बीच कार चालक मौका पाकर भाग निकला। दोनों घायलों का सांगोद चिकित्सालय में उपचार करवाया गया।
तो गंभीर होता हादसा
जिस समय कार हलवाई की दुकान पर आग की भट्टी से टकराई उस समय भट्टी पर गर्म तेल की कढ़ाही रखी हुई थी। टक्कर से भट्टी भी टूट गई वहीं कढ़ाही का सारा तेल दूर तक उछलकर जमीन पर आ गिरा। गनीमत रही की गर्म तेल किसी व्यक्ति पर नहीं गिरा। यहां पहले भी इसी तरह के एक हादसे में गर्म तेल से कई लोगों के झुलसने की घटना हो चुकी है। घटना के बाद यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पहुंचे अधिकारी
हादसे के बाद पुलिस उपअधीक्षक अभय कुमार शर्मा पुलिस जाप्ता समेत मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने सड़क पर गर्म तेल की भट्टी व सड़क तक हो रहे अस्थायी अतिक्रमणों को लेकर पुलिस के समक्ष रोष जताया। हादसे के बाद यहां भीड़ ज्यादा होने व कार के बीच सड़क पड़ी होने से मार्ग पर आवागमन भी बाधित हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।