अंत्योदय फाउंडेशन के संस्थापक महेन्द्र मेहता बताते हैं कि फाउंडेशन अब तक देश में 1300 खिलौना बैंक स्थापित कर चुका है। राजस्थान में कुल 1100 खिलौना बैंक स्थापित हो चुके हैं, जिसमें फाउंडेशन की प्रेरक शिक्षिका बीना केदावत के प्रयासों से 86 स्कूलों में खिलौना बैंक स्थापित हुए हैं। इनमें झुंझुनूं में 10, उदयपुर में 1, भीलवाड़ा में 2, बाड़मेर में 3 समेत अन्य स्कूल शामिल हैं। कोटा जिले का खैराबाद ब्लॉक ऐसा पहला ब्लॉक बन गया है, जहां एक ही दिन में 50 खिलौना बैंक स्थापित किए गए। कोटा जिला भी इस प्रयास से शिक्षा में नवाचार की मिसाल बन गया।
बैंक में यह स्मार्ट खिलौने 357 घन आकार, बॉस्केटबाल, पार्ट ऑफ बॉडी, लेटर वर्ल्ड पिक्चर जूनियर, अल्फा नंबर बोर्ड जूनियर, भारत का नक्शा, मिसिंग लेटर, ए वन प्ले ब्लॉक, इलेक्ट्रो, 5 इन 1 फन बॉक्स, मेरा पहला प्ले पैक, एडू पहेली, फ्लेक्स