Kota News: पर्ची से वसूल रहे रॉयल्टी, सरकार को लगा रहे चपत, चल रहा अवैध वसूली का खेल
Illegal Recovery in Kota: कोटा के लाडपुरा क्षेत्र में एक अवैध रॉयल्टी नेटवर्क संचालित हो रहा था। इसमें निर्धारित टोकन की बजाय गुलाबी रंग की पर्ची का इस्तेमाल किया जा रहा था।
अंकितराज सिंह चंद्रावत राजस्थान के कोटा और आस-पास के इलाकों में रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है। आरकेपुरम थाना पुलिस ने हाल में छापा मारते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर मामले का खुलासा किया, जिसमें लाडपुरा रॉयल्टी नाके पर सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली को गुलाबी पर्ची से राशि वसूलकर बाहर भेजा जा रहा है। राजस्व की हानि हो रही है।
कोटा के लाडपुरा क्षेत्र में एक अवैध रॉयल्टी नेटवर्क संचालित हो रहा था। इसमें निर्धारित टोकन की बजाय गुलाबी रंग की पर्ची का इस्तेमाल किया जा रहा था। इनके जरिए भारी रॉयल्टी वसूल की जा रही थी और खनिज सामग्री बिना किसी निगरानी के बाहर भेजी जा रही थी।
मैंने खनिज पदार्थ का अवैध परिवहन करने वाली कई ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई की। इस दौरान रॉयल्टी वालों ने कई बार ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़वाने का प्रयास किया। ये लोग रॉयल्टी के नाम पर एक गेट पास टोकन जारी करते हैं, जिसकी जांच की तो वह अवैध होना पाया गया।
महेश कारवाल, तत्कालीन एसएचओ, आरकेपुरम थाना
यह वीडियो भी देखें
इनका कहना है
मेरा ट्रांसफर हाल ही कोटा में हुआ है। लाडपुरा रॉयल्टी वाला यदि गुलाबी पर्ची सिस्टम चला रहा है तो वह गलत है। उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।