विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लेना बंद किया बोर्ड टाॅप-20 पर्सेन्टाइल स्कोर जारी होने के बाद और पूर्व में घोषित 75 प्रतिशत पात्रता की बाध्यता की चलते अब विद्यार्थियों ने अच्छी रैंक आने के बाद भी स्वयं को अयोग्य मानते हुए काउंसलिंग में रुचि लेना बंद कर दिया है। इसका एक कारण यह भी है कि विद्यार्थियों को सीट आवंटन के पश्चात काउंसलिंग शुल्क करीब 40 हजार रुपए जमा करवाना पड़ता है और उसके बाद डाॅक्यूमेंट्स की जांच कर ही आवंटित सीट को कन्फर्म किया जाता है। ऐसे में पात्रता पूरी नहीं करने की स्थिति में आवंटन निरस्त होने की पूरी आशंका है। इसके चलते ऐसे विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लेना ही बंद कर दिया है।आहूजा ने बताया कि इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में करीब दो लाख अधिक विद्यार्थी जेईई-मेन की परीक्षा में अधिक शामिल हुए हैं। इस वर्ष करीब 11 लाख 13 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और गत वर्ष 9 लाख 5 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जेईई-मेन काउंसलिंग प्रक्रिया में सभी विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किए जाते हैं।
द्वितीय मॉक सीट आवंटन आज एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग के द्वितीय मॉक सीट आवंटन मंगलवार को जारी किया जाएगा। जारी किए मॉक सीट आवंटन में 26 जून शाम 5 बजे तक जितने विद्यार्थियों ने अपनी काॅलेजज ब्रांचेज को सेव किया है, उनके आधार पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी 28 जून तक च्वाइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।