scriptचलता-फिरता कंप्यूटर है राजस्थान की ‘वंडर गर्ल’ वंशिका, सेकेंडों में हल करती है करोड़ों की कैलकुलेशन, 10 World Record हैं उनके नाम | 10 World Record Holder: Wonder Math Girl Of Rajasthan Vanshika Sharma Motivational Speaker Solve Calculations In Seconds | Patrika News
कोटा

चलता-फिरता कंप्यूटर है राजस्थान की ‘वंडर गर्ल’ वंशिका, सेकेंडों में हल करती है करोड़ों की कैलकुलेशन, 10 World Record हैं उनके नाम

10 World Record Holder Girl: लोग उसे देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं। करोड़ों के पहाड़े सुना देती है। हाल ही में वंशिका ने ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है।

कोटाNov 19, 2024 / 10:47 am

Akshita Deora

दोनों हाथों से लिखते हुए।

Wonder Math Girl Vanshikha: कोई कहता है इसका दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज है, कोई कहता है कि इसके पास जादू की छड़ी हैै या फिर कोई मैथ्स गर्ल बताता है। बात हो रही है गणित के 10 वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम करने वाली आईआईटी मद्रास की छात्रा वंशिका शर्मा की। वंशिका की गणित के सवालों को हल करने की कला कल्पना से परे है, वह पल भर में करोड़ों के गुणा-भाग कर लेती है, दोनों हाथों से एक साथ, एक समय में दो तरह के सवालों के जवाब दे देती है। लोग उसे देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं। करोड़ों के पहाड़े सुना देती है। हाल ही में वंशिका ने ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है।

ऐसे बनाया रेकॉर्ड


वंशिका ने अपना दसवां वर्ल्ड रिकॉर्ड लेफ्ट हैंड से मल्टीप्लाई और राइट हैंड से डिवाइडेशन के 20 प्रश्न को मात्र 58 सैकंड में एक साथ हल करके बनाया। गत वर्ष दिसम्बर में इसके लिए टेस्ट दिया था।
यह भी पढ़ें

दूल्हे ने पेश की मिसाल: लौटाए टीके की रस्म के एक लाख इक्यावन हजार रुपए, लिया मात्र एक रुपए का सिक्का और नारियल

धुन की पक्की


एक बार किसी पुस्तक में दो अंकों की टेबल एक मिनट में लिखने की बात पढ़ी तो वंशिका के बालमन में उत्सुकता जागी। मां ने बातों-बातों में दो अंकों की टेबल सुनाने को बोला। बालिका ने दिमाग को स्थिर रखते हुए मां के सवाल का जवाब दिया। किसी लड़की को दोनों हाथों से लिखते हुए देखा तो नई धुन सवार हो गई। पिता मनोज शर्मा व मां गायत्री बताती हैं कि बचपन से ही वंशिका धुन की पक्की है, जो करना है, करके ही रहती है।

कोटा कनेक्ट

वंशिका चिड़ावा झुंझुनूं की रहने वाली है। कोटा में रहते हुए उसने बारहवीं की पढ़ाई की, फिर कोचिंग की। अभी आईआईटी मद्रास से डाटा साइंस में स्नातक कर रही है।

vanshikha

इसमें स्पेशलिस्ट

वंशिका दोनों हाथों से लिख सकती है। दोनों हाथों अलग-अलग सवालों के जवाब देती है। लाखों-करोड़ों की टेबल पल भर में सुना देती है। अब तो वह दोनों हाथों से एक ही समय में गुणा-भाग कर देती है।
यह भी पढ़ें

नए साल में भजनलाल सरकार देगी प्रमोशन का तोहफा, ये 5 IAS अधिकारी बनेंगे ACS

मोटीवेशनल गुरु भी

वंशिका मोटिवेशनल स्पीकर है। सोलन यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू गर्ल्स कॉलेज में विद्यार्थियों को गणित को सरल करने के टिप्स देकर मोटिवेट कर चुकी है। गणित की समस्याओं के समाधान को लेकर पुस्तकें लिखी हैं। बच्चों में गणित के भय को दूर करने के लिए कई सेमिनार ले चुकी है।

ये बनाए रेकॉर्ड

  • * वंशिका ने 2018 में पहला रेकॉर्ड 11 डिजिट की टेबल 39 सैकंड में लिखकर बनाया।
  • * 2018 में ही 280 अंकों की टेबल लिखकर दूसरा रेकॉर्ड बनाया।
  • * 2018 में ही तीसरा वर्ल्ड रेकॉर्ड विश्व की सबसे बड़ी मल्टीप्लाई करके बनाया। ये तीनों रेकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज हैं।
  • * 2019 में इंडिया बुक के रिकॉर्ड में 13 डिजिट की टेबल 47 सैकंड में लिखकर रेकॉर्ड बनाया।
  • * 2019 में इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में तीन-तीन अंकों की दो अलग-अलग टेबल दोनों हाथों से एक साथ 1 मिनट से कम समय में लिखकर रेकॉर्ड बनाया।
  • * वर्ष 2019 में ही वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड में दो अलग-अलग अंकों की टेबल दोनों हाथों से एक साथ 1 मिनट से कम समय में लिखकर रेकॉर्ड बनाया।
  • * 2020 में इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में 10 अंकों की टेबल बिना देखे 30 सैकंड में बोलकर बनाया।
  • * 2021 में आठवां वर्ल्ड रेकॉर्ड ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉड में दो अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग अंकों की प्लस-माइनस की 50 सीरीज तक कि कैलकुलेशन का 1 मिनट से कम समय में उत्तर देकर रेकॉर्ड बनाया।
  • * 2022 में 10 अंकों के पहाड़े को बिना देखे 47 सैकंड में उल्टा एवं सीधा सुनाकर ओएमजी बुक ऑफ रेकार्ड में नाम लिखवाया।

Hindi News / Kota / चलता-फिरता कंप्यूटर है राजस्थान की ‘वंडर गर्ल’ वंशिका, सेकेंडों में हल करती है करोड़ों की कैलकुलेशन, 10 World Record हैं उनके नाम

ट्रेंडिंग वीडियो