ऐसे बनाया रेकॉर्ड
वंशिका ने अपना दसवां वर्ल्ड रिकॉर्ड लेफ्ट हैंड से मल्टीप्लाई और राइट हैंड से डिवाइडेशन के 20 प्रश्न को मात्र 58 सैकंड में एक साथ हल करके बनाया। गत वर्ष दिसम्बर में इसके लिए टेस्ट दिया था।
दूल्हे ने पेश की मिसाल: लौटाए टीके की रस्म के एक लाख इक्यावन हजार रुपए, लिया मात्र एक रुपए का सिक्का और नारियल
धुन की पक्की
एक बार किसी पुस्तक में दो अंकों की टेबल एक मिनट में लिखने की बात पढ़ी तो वंशिका के बालमन में उत्सुकता जागी। मां ने बातों-बातों में दो अंकों की टेबल सुनाने को बोला। बालिका ने दिमाग को स्थिर रखते हुए मां के सवाल का जवाब दिया। किसी लड़की को दोनों हाथों से लिखते हुए देखा तो नई धुन सवार हो गई। पिता मनोज शर्मा व मां गायत्री बताती हैं कि बचपन से ही वंशिका धुन की पक्की है, जो करना है, करके ही रहती है।
कोटा कनेक्ट
वंशिका चिड़ावा झुंझुनूं की रहने वाली है। कोटा में रहते हुए उसने बारहवीं की पढ़ाई की, फिर कोचिंग की। अभी आईआईटी मद्रास से डाटा साइंस में स्नातक कर रही है।इसमें स्पेशलिस्ट
वंशिका दोनों हाथों से लिख सकती है। दोनों हाथों अलग-अलग सवालों के जवाब देती है। लाखों-करोड़ों की टेबल पल भर में सुना देती है। अब तो वह दोनों हाथों से एक ही समय में गुणा-भाग कर देती है।नए साल में भजनलाल सरकार देगी प्रमोशन का तोहफा, ये 5 IAS अधिकारी बनेंगे ACS
मोटीवेशनल गुरु भी
वंशिका मोटिवेशनल स्पीकर है। सोलन यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू गर्ल्स कॉलेज में विद्यार्थियों को गणित को सरल करने के टिप्स देकर मोटिवेट कर चुकी है। गणित की समस्याओं के समाधान को लेकर पुस्तकें लिखी हैं। बच्चों में गणित के भय को दूर करने के लिए कई सेमिनार ले चुकी है।ये बनाए रेकॉर्ड
- * वंशिका ने 2018 में पहला रेकॉर्ड 11 डिजिट की टेबल 39 सैकंड में लिखकर बनाया।
- * 2018 में ही 280 अंकों की टेबल लिखकर दूसरा रेकॉर्ड बनाया।
- * 2018 में ही तीसरा वर्ल्ड रेकॉर्ड विश्व की सबसे बड़ी मल्टीप्लाई करके बनाया। ये तीनों रेकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज हैं।
- * 2019 में इंडिया बुक के रिकॉर्ड में 13 डिजिट की टेबल 47 सैकंड में लिखकर रेकॉर्ड बनाया।
- * 2019 में इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में तीन-तीन अंकों की दो अलग-अलग टेबल दोनों हाथों से एक साथ 1 मिनट से कम समय में लिखकर रेकॉर्ड बनाया।
- * वर्ष 2019 में ही वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड में दो अलग-अलग अंकों की टेबल दोनों हाथों से एक साथ 1 मिनट से कम समय में लिखकर रेकॉर्ड बनाया।
- * 2020 में इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में 10 अंकों की टेबल बिना देखे 30 सैकंड में बोलकर बनाया।
- * 2021 में आठवां वर्ल्ड रेकॉर्ड ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉड में दो अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग अंकों की प्लस-माइनस की 50 सीरीज तक कि कैलकुलेशन का 1 मिनट से कम समय में उत्तर देकर रेकॉर्ड बनाया।
- * 2022 में 10 अंकों के पहाड़े को बिना देखे 47 सैकंड में उल्टा एवं सीधा सुनाकर ओएमजी बुक ऑफ रेकार्ड में नाम लिखवाया।