scriptटाइगर अथॉरिटी का बड़ा फैसला, रणथम्भौर से होगी बाघों की शिफि्टंग | NTCA agree for tiger shifting, tiger shift ramgarh from ranthambhore | Patrika News
कोटा

टाइगर अथॉरिटी का बड़ा फैसला, रणथम्भौर से होगी बाघों की शिफि्टंग

रणथम्भौर में जल्द ही एक बार फिर से शिफ्टिंग की कवायद शुरू हो सकती है। रणथम्भौर से जल्द ही दो बाघिनों को बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की ओर से भी अनुमति जारी कर दी गई है।

कोटाJun 12, 2023 / 08:10 pm

Deepak Sharma

sultana_1_mukundra.jpg

रणथम्भौर में जल्द ही एक बार फिर से शिफ्टिंग की कवायद शुरू हो सकती है। शिफ्टिंग को लेकर वन महकमे में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार रणथम्भौर से जल्द ही दो बाघिनों को बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की ओर से भी अनुमति जारी कर दी गई है। अनुमति मिलने के बाद रणथम्भौर में बाघिनोंं के चिह्निकरण पर मंथन किया जा रहा है। वहीं बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन के स्वागत की तैयारियां शुरू की जा रही हैं।


इसी माह शिफ्ट की जा सकती है एक बाघिन
वनाधिकारियों ने बताया कि एनटीसीए से अनुमति मिलने के बाद रणथम्भौर में बाघिनों के चिह्निकरण पर मंथन किया जा रहा है। ऐसे में इस माह के अंत तक रणथम्भौर से एक बाघिन को रामगढ़ शिफ्ट करने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद दूसरे चरण में कम से कम एक माह बाद एक और बाघिन को रामगढ़ में शिफ्ट करने की योजना है।

 

नॉन पर्यटन क्षेत्र की बाघिन को किया जाएगा शिफ्ट
वनाधिकारियों ने बताया कि रणथम्भौर के नॉन पर्यटन क्षेत्र से ही बाघिन को शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा रणथम्भौर की पेराफेरी में विचरण करने वाली साथ ही बार-बार जंगल से बाहर की ओर आने वाली बाघिनों पर भी इस समय वन विभाग की नजरें टिकी हुई हैं। हालांकि अब तक किस बाघिन को शिफ्ट किया जाएगा यह फाइनल नहीं हुआ है।


एनटीसीए की ओर से रामगढ़ में रणथम्भौर से दो बाघिनों को शिफ्ट करने की अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में जल्द ही बाघिन को लाया जाएगा। इस माह के अंत तक एक बाघिन को रणथम्भौर से यहां लाने की संभावना है।
संजीव शर्मा, उपवन संरक्षक, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी।

Hindi News / Kota / टाइगर अथॉरिटी का बड़ा फैसला, रणथम्भौर से होगी बाघों की शिफि्टंग

ट्रेंडिंग वीडियो