scriptKota News: फ्लाईओवर पर चलती कार बनी आग का गोला, आग बुझाने तक हुई खाक | Kota News: A moving car on the kota chavni flyover became a ball of fire, it was reduced to ashes by the time the fire was extinguished | Patrika News
कोटा

Kota News: फ्लाईओवर पर चलती कार बनी आग का गोला, आग बुझाने तक हुई खाक

मामले में जलबिरादरी के बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि स्मृति वन में बार-बार आग लगती रहती है। पूर्व में भी आग लग चुकी है। विभाग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

कोटाNov 14, 2024 / 02:51 pm

Akshita Deora

कोटा में बुधवार सुबह छावनी लाईओवर पर चलती कार में आग लग गई। समय पर आग का पता लगने पर चालक ने कार से उतरकर जान बचाई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि छावनी लाईओवर पर एक कार में चलते-चलते बोनट से धुआं निकलने लगा। इस पर कार चालक कुनाल मिश्रा ने समझदारी दिखाते हुए कार से निकलकर फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग बुझाने तक कार जल चुकी थी। कार एरोड्राम से कोटडी की तरफ जा रही थी। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

स्मृति वन में आग लगी, पेड़-पौधे जले

अनंतपुरा क्षेत्र स्थित स्मृति वन में मंगलवार रात आग लग गई। इससे काफी पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए। सूचना पर दमकल को बुलाया व आग पर काबू पाया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी इन्द्रेश यादव ने बताया कि चारदीवारी के पास छोटी क्षेत्र में आग लगी थी, संभवतया पटाखे की चिंगारी से आग लगी। इधर, मामले में जलबिरादरी के बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि स्मृति वन में बार-बार आग लगती रहती है। पूर्व में भी आग लग चुकी है। विभाग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। वन विभाग को चाहिए कि सूखी, लापला घास और खरपतवार का उन्मूलन समय-समय पर करे। पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। आसपास के संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए।

Hindi News / Kota / Kota News: फ्लाईओवर पर चलती कार बनी आग का गोला, आग बुझाने तक हुई खाक

ट्रेंडिंग वीडियो