scriptJEE Advanced : बच्चों को बड़ी राहत, नहीं देनी होगी कोविड-19 से संबंधित अंडरटेकिंग | JEE Advanced: Covid19 undertaking not necessary for students | Patrika News
कोटा

JEE Advanced : बच्चों को बड़ी राहत, नहीं देनी होगी कोविड-19 से संबंधित अंडरटेकिंग

JEE Advanced : आईआईटी मुम्बई की ओर से 28 अगस्त को जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 23 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी कर दिए गए। वर्ष 2022 की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोविड-19 से संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग की बाध्यता हटा ली गई है। एडमिट कार्ड के साथ जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थी का तापमान अवश्य मापा जाएगा, किंतु किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकने का कोई प्रावधान नहीं है।

कोटाAug 23, 2022 / 07:17 pm

Deepak Sharma

जेईई एडवांस्ड : बच्चों को बड़ी राहत, नहीं देनी होगी कोविड-19 से संबंधित अंडरटेकिंग

जेईई एडवांस्ड : बच्चों को बड़ी राहत, नहीं देनी होगी कोविड-19 से संबंधित अंडरटेकिंग

JEE Advanced : आईआईटी मुम्बई की ओर से 28 अगस्त को जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 23 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी कर दिए गए। वर्ष 2022 की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोविड-19 से संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग की बाध्यता हटा ली गई है। एडमिट कार्ड के साथ जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थी का तापमान अवश्य मापा जाएगा, किंतु किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकने का कोई प्रावधान नहीं है।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एडमिट कार्ड पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थी कोविड-19 से संबंधित केंद्र एवं राज्य-सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उल्लंघन करने पर विद्यार्थी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है। विद्यार्थी एडमिट कार्ड पर अंकित स्वयं से संबंधित सभी जानकारियों को भली-भांति पढ़ें तथा किसी भी प्रकार की खामी होने पर तुरंत चेयरमैन जेईई-एडवांस्ड को सूचित करें।
यह भी ध्यान रखें
– परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना होगा।
– रिपोर्ट करने के लिए विद्यार्थियों को एडमिट-कार्ड तथा ओरिजिनल फोटो-आईडी कार्ड ले जाना होगा।
– परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात विद्यार्थी प्रथम पारी में सुबह 8.30 बजे तथा द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे अपनी सीट/कंप्यूटर-टर्मिनल ग्रहण करेंगे।
– परीक्षा प्रारंभ होने से 25 मिनट पूर्व विद्यार्थी उपलब्ध कंप्यूटर-सिस्टम पर लॉग-इन कर परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश पढ़ सकेंगे।
– विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने के लिए रफ वर्क-शीट्स का एक सेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक्स्ट्रा रफ-वर्क शीट्स उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी। प्रश्न-पत्र समाप्त होने के पश्चात विद्यार्थी रफ-वर्क शीट्स को घर ले जा सकेंगे।
यह बड़ा परिवर्तन
वर्ष 2021 में विद्यार्थीयों को परीक्षा के दौरान सामान्य घड़ी का उपयोग करने की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन इस बार इस तरह की स्वीकृति का जिक्र नहीं किया गया। पेन-पेंसिल, मास्क, ट्रांसपेरेंट वाटर-बोटल, सैनिटाइजर स्वयं ले जाना होगा। डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर तथा अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक-गजेट का उपयोग वर्जित है। पेपर-2 के दोपहर 2.30 बजे प्रारंभ होने के पश्चात विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड संबंधित परीक्षा-वीक्षक को डिपॉजिट कर देना होगा। एडमिट कार्ड डिपॉजिट नहीं करने पर कानून-सम्मत कार्यवाही करते हुए विद्यार्थी को परीक्षा से डिसक्वालीफाई भी किया जा सकता है।
23 आईआईटी की 14 हजार सीटों पर प्रवेश
जेईई-एडवांस्ड के माध्यम से देश की 23 आईआईटी की 14 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। इस वर्ष यह परीक्षा देश के 215 शहरों में 28 अगस्त को दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 व दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। विदेशों में इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड की परीक्षाः नहीं करवाई जाएगी। इस वर्ष भी कोटा में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए है। हज़ारों विद्यार्थियों को परीक्षा देने में सुविधा होगी। जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 11 सितम्बर सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।

Hindi News / Kota / JEE Advanced : बच्चों को बड़ी राहत, नहीं देनी होगी कोविड-19 से संबंधित अंडरटेकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो