scriptकोटा के इस मंदिर में करवाए बाबा महाकाल के दर्शन | Get Baba Mahakal's darshan done in this temple of Kota | Patrika News
कोटा

कोटा के इस मंदिर में करवाए बाबा महाकाल के दर्शन

श्रावण मास का तीसरा सोमवारशिवालयों में भक्तों के जयकारे

कोटाAug 09, 2021 / 09:00 pm

shailendra tiwari

कोटा के इस मंदिर में करवाए बाबा महाकाल के दर्शन

कोटा के इस मंदिर में करवाए बाबा महाकाल के दर्शन

कोटा. श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में शिव के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन करवाए गए। कहीं महाकाल, कहीं अमरनाथ कहीं अद्र्र्धनारीश्वर रूप में भगवान की झांकियां सजाई गई। सुबह अभिषेक-पूजन का दौर चला। इस दौरान शिवालयों में जयकारे लगे।

रेतवाली स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में भगवान शिव के अद्र्धनारीश्वर स्वरूप की झांकी सजाई। पुजारी शिव शर्मा के अनुसार काजू, भंग, मेवा व मावे से भगवान का विशेष शृंगार किया गया। रामतलाई स्थित जगत मंदिर में भगवान शिव के तिरुपति बालाजी स्वरूप में दर्शन करवाए गए। राधाकृष्ण मंदिर में फल व फूलों से शृंगार किया गया। कराई के बालाजी धाम पर संत धीरेन्द्र गिरी के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में बाबा अमरनाथ के रूप में भगवान की झांकी सजाई गई। मंदिरों में सुबह अभिषेक व पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।
संतोषी नगर स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर में अभिषेक कर फल व बिल्व पत्रों से शृंगार किया। मंदिर समिति के मुख्य सचेतक रामअवतार विजयवर्गीय ने बताया कि आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। रानपुर स्थित गुरुगोरक्ष नाथ आश्रम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। उन्होंने भगवान शिव का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
यहां 108 शिवलिंग स्थापित हैं। आश्रम के रामकुमार योगी ने बताया कि सुबह गोरखनाथ योगी के सान्निध्य में अभिषेक करवाया गया। कराई के बालाजी मंदिर मेें बाबा अमरनाथ के दर्शन करवाए गए। बल्लभबाड़ी स्थित महंत गोपालदास मंदिर में भी महिलाओं ने भगवान शिव का पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति की ओर से प्रदीप बोहरा ने बताया कि सुबह शिव परिवार का अभिषेक किया गया। घोड़े वाला चौराहा स्थित टीलेश्वर महादेव मंदिर में शिव पार्वती का विशेष शृंगार किया गया। मंदिर समिति की ओर से राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इससे पहले भगवान का अभिषेक किया गया।

Hindi News / Kota / कोटा के इस मंदिर में करवाए बाबा महाकाल के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो