scriptRajasthan: हैवान बना शिक्षक, मार-मार कर तोड़ दिया बच्ची का हाथ, बस बैठने के लिए दरी सही कर रही थी मासूम | Rajasthan Kota news the teacher of a government school student broke her hand and beat her badly with a stick. | Patrika News
कोटा

Rajasthan: हैवान बना शिक्षक, मार-मार कर तोड़ दिया बच्ची का हाथ, बस बैठने के लिए दरी सही कर रही थी मासूम

Rajasthan News: लेकिन इसके बावजूद शिक्षक आगबबूला हो गए और कहा कि उसने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद, शिक्षक ने उसे डंडे से मारा, जिससे उसका हाथ टूट गया।

कोटाOct 20, 2024 / 08:38 am

JAYANT SHARMA

Kota News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में एक बालिका ने अपने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाएए जिससे सभी उपस्थित लोग हैरान रह गए।
पीड़िता 10 वर्षीय मानवी, जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलिया खेड़ी में कक्षा 5 की छात्रा है, ने आरोप लगाया कि उसके शिक्षक अब्दुल अजीज ने उसे दरी पट्टी ठीक करने के लिए कहा। मानवी ने निर्देशों का पालन किया, लेकिन इसके बावजूद शिक्षक आगबबूला हो गए और कहा कि उसने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद, शिक्षक ने उसे डंडे से मारा, जिससे उसका हाथ टूट गया।
घटना के बाद, मानवी रोती हुई घर पहुंची। उसके परिवार और गांव के सरपंच आबिद खान ने उसकी स्थिति को समझा और शिक्षा मंत्री के सामने लाने का फैसला किया। शिविर में जब शिक्षा मंत्री को इस घटना के बारे में बताया गया, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने उपाधीक्षक घनश्याम मीणा को मौके पर ही जीरो रिपोर्ट दर्ज करने और संबंधित थाने को भेजने के लिए कहा। इसके अलावा, उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। शिविर में मौजूद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कोटा, सतीश जोशी को भी मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची की हाथ की हड्डी टूट गई है।

Hindi News / Kota / Rajasthan: हैवान बना शिक्षक, मार-मार कर तोड़ दिया बच्ची का हाथ, बस बैठने के लिए दरी सही कर रही थी मासूम

ट्रेंडिंग वीडियो